insamachar

आज की ताजा खबर

TURKEY SUSPENDS ALL TRADE WITH ISRAEL
अंतर्राष्ट्रीय

तुर्किए ने फिलिस्तीनी क्षेत्रों में मानवीय संकट का हवाला देते हुए इस्राइल के साथ सभी प्रकार के आयात और निर्यात पर पाबंदी लगाई

तुर्किए ने फिलिस्तीनी क्षेत्रों में मानवीय संकट का हवाला देते हुए इस्राइल के साथ सभी प्रकार के आयात और निर्यात पर पाबंदी लगा दी है। तुर्किए के व्यापार मंत्री ने कल एक बयान में कहा कि जब तक इस्राइली सरकार गजा तक पर्याप्त और निर्बाध मानवीय सहायता की पहुंच सुनिश्चित नहीं करती तब तक ये पाबंदियां कड़ाई से जारी रहेंगी।

दोनों देशों के बीच पिछले वर्ष छह अरब अस्‍सी करोड डॉलर का व्‍यापार हुआ था। तुर्किए के फैसले पर इस्राइल के विदेश मंत्री इस्रेल काट्ज ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में तुर्किए पर अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार संधियों तथा आम लोगों और व्यवसायियों के हितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।

पिछले महीने तुर्किए ने इस्राइल पर व्‍यापार प्रतिबंध लगाए थे। फिलीस्‍तीन गुट हमास ने पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को इस्राइल पर हमला किया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके जवाब में इस्राइल लगातार गजा पर हमले कर रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *