भारत

भारतीय मानक ब्यूरो ने एमओयू साझेदार संस्थानों के छात्रों के लिए 500 इंटर्नशिप की घोषणा की

राष्ट्रीय मानक निकाय भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने मानकीकरण के क्षेत्र में अपने साझेदार संस्थानों के 500 छात्रों के लिए इंटर्नशिप के अवसरों की घोषणा की है। यह घोषणा हाल ही में आयोजित बीआईएस मानकीकरण अध्यक्षों और एमओयू साझेदार संस्थानों के नोडल संकाय के वार्षिक सम्मेलन में की गई।

यह इंटर्नशिप 4 वर्षीय डिग्री कोर्स, 5 वर्षीय एकीकृत डिग्री कोर्स, स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों में नामांकित छात्रों को दी जाएगी। 8 सप्ताह की इस इंटर्नशिप में दो प्रमुख उद्योगों में पूर्व-मानकीकरण कार्य, बीआईएस कार्यालयों के सहयोग से क्यूसीओ (गुणवत्ता नियंत्रण आदेश) अनुपालन सर्वेक्षण और बड़े पैमाने की इकाइयों, एमएसएमई और प्रयोगशालाओं का दौरा शामिल होगा। छात्र विनिर्माण और परीक्षण प्रक्रियाओं, कच्चे माल, इन-प्रोसेस नियंत्रण और उत्पाद की गुणवत्ता और अनुरूपता मूल्यांकन के अन्य पहलुओं पर विस्तृत अध्ययन करेंगे।

बीआईएस-एकेडेमिया इंटरफेस की प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं:

  • मानकीकरण मॉड्यूल को 15 संस्थानों के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।
  • 130 से अधिक अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं शुरू की गई हैं।
  • 50 से अधिक संस्थानों ने बीआईएस कॉर्नर और अकादमिक डैशबोर्ड स्थापित किए हैं।
  • 52 संस्थानों में कुल 198 मानक क्लब बनाए गए हैं।
  • राष्ट्रीय क्विज़ में 74 संस्थानों के 3,400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
  • 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए 500 विद्यार्थियों की इंटर्नशिप की योजना बनाई गई है।

बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि यह साझेदारी शिक्षा जगत में गुणवत्ता और मानकीकरण की संस्कृति को समाहित करने के लिए एक साझा राष्ट्रीय मिशन है। बीआईएस के उप महानिदेशक (मानकीकरण) राजीव शर्मा ने संस्थानों को कार्य-उन्मुख सहयोग को बढ़ावा देने और देश की गुणवत्ता प्रणाली में सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सम्मेलन में पाठ्यक्रम एकीकरण, मानक निर्माण, मानक क्लबों के माध्यम से छात्र सहभागिता और अन्य प्रचार गतिविधियों पर तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। एक ओपन हाउस चर्चा में, साझेदार संस्थानों ने अकादमिक सहयोग के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं और अभिनव मॉडलों को साझा किया।

इस कार्यक्रम का समापन भारतीय शिक्षा जगत में मानकीकरण की संस्कृति को मजबूत करने तथा छात्रों और संकायों को राष्ट्रीय और वैश्विक गुणवत्ता प्रणालियों के साथ सार्थक रूप से जुड़ने के लिए सशक्त बनाने के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।

सम्मेलन में 58 साझेदार संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें पांच संस्थानों – आईआईटी रुड़की, एसएसईसी चेन्नई, एनआईटी जालंधर, एसवीसीई चेन्नई और पीएसएनएसीईटी डिंडीगुल को एमओयू के अनुसार बीआईएस से संबंधित गतिविधियों में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

Editor

Recent Posts

जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में कल के आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा बढाई गई

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में कल के आतंकवादी हमले में कई पर्यटकों की हत्‍या की घटना…

7 मिन ago

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 23 अप्रैल 2025

कश्‍मीर में पर्यटकों की नृशंस हत्‍या और उससे जुड़ी हृदयविदारक तस्‍वीरों को सभी अख़बारों ने…

11 मिन ago

आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया

आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया।…

14 मिन ago

IMF ने भारत की GDP वृद्धि दर छह प्रतिशत से ऊपर रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष-आईएमएफ ने वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ने के बीच और विभिन्‍न बाधाओं के बावजूद…

2 घंटे ago

गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद उच्‍चस्‍तरीय समीक्षा बैठक की

गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में वरिष्‍ठ अधिकारियों के…

2 घंटे ago

भारत-नेपाल ऊर्जा सहयोग को मजबूत करने को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल नेपाल दौरे पर

केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल नेपाल की ऐतिहासिक यात्रा पर हैं। इससे भारत-नेपाल ऊर्जा सहयोग…

3 घंटे ago