भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अदानी इंफ्रा (इंडिया) लिमिटेड द्वारा पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान की है।
प्रस्तावित समझौते में अदानी इंफ्रा (इंडिया) लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (लक्ष्य) के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण शामिल है: (i) श्री प्रहलादभाई एस. पटेल (विक्रेता) (प्रारंभिक अधिग्रहण); और (ii) सार्वजनिक शेयरधारकों से खुली पेशकश (खुली पेशकश) के माध्यम से, जिससे प्रारंभिक अधिग्रहण एवं खुली पेशकश पूरा होने के बाद, अधिग्रहणकर्ता (एक ओर) और विक्रेता और अन्य मौजूदा प्रमोटर (दूसरी ओर) के पास समान शेयरधारिता होगी।
अधिग्रहणकर्ता एक अवसंरचना विकास कंपनी है जिसकी विशेषज्ञता विद्युत उत्पादन और ट्रांसमिशन क्षेत्र के लिए व्यापक इंजीनियरिंग, परियोजना प्रबंधन एवं निर्माण सेवाओं में है। अधिग्रहणकर्ता सड़क, जल और विद्युत परियोजनाओं के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) और इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) सेवाएं प्रदान करता है।
इसका लक्ष्य विभिन्न क्षेत्रों जैसे औद्योगिक, संस्थागत, आवासीय, सरकारी, सरकारी आवासीय और संबंधित सभी कार्यों में ईपीसी सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में शामिल होना है। यह भारत में औद्योगिक, संस्थागत, सरकारी, सरकारी आवासीय और आवासीय परियोजनाओं में निर्माण एवं संबंधित सेवाएं प्रदान करता है। यह अपनी सेवाएं निर्माण मूल्य श्रृंखला में प्रदान करता है, जिसमें योजना और डिज़ाइन से लेकर निर्माण और निर्माण के बाद की गतिविधियां शामिल हैं, जिसमें निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के लिए यांत्रिक, विद्युत और प्लंबिंग (एमईपी) कार्य और अन्य आंतरिक फिटिंग शामिल हैं।
भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 30 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली में भारत-यूएई…
प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर, फिलीपींस गणराज्य के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर 4-8 अगस्त…
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी। इस संबंध…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट कहा है कि विश्व के किसी भी नेता ने उनसे…
मौसम विभाग ने आज बिहार, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ…
ऑपरेशन सिन्दूर पर लोकसभा में प्रधानमंत्री के वक्तव्य को सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है।…