खेल

सीसीआई ने भारतीय टेबल टेनिस महासंघ और उससे संबद्ध निकायों के खिलाफ स्थगन और रोक आदेश जारी किया

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 27 के प्रावधानों के तहत दी सबअर्बन टेबल टेनिस एसोसिएशन (टीएसटीटीए), महाराष्ट्र राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन (एमएसटीटीए), गुजरात राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन (जीएसटीटीए) और भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के विरुद्ध करार से इनकार करने और प्रभावशीलता का दुरुपयोग करने पर अधिनियम की धारा 3(4) और 4 के प्रावधानों के उल्लंघन पर दिनांक 12.12.2024 को एक आदेश पारित किया।

टीटी फ्रेंडली सुपर लीग एसोसिएशन द्वारा प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा 19(1)(ए) के तहत दायर शिकायत के आधार पर यह मामला शुरु हुआ। एसोसिएशन ने भारतीय टेबल टेनिस महासंघ और उसके सहयोगियों द्वारा प्रतिस्पर्धा-विरुद्ध व्यवहार का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता ने टीएसटीटीए महासचिव द्वारा व्हाट्सएप नोटिस जारी करने और टीटीएफआई मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन की प्रतिबंधात्मक धाराओं के कारण टेबल टेनिस खिलाड़ियों को आयोजनों में प्रवेश से वंचित किए जाने की बात कही।

आयोग ने साक्ष्यों के आधार पर माना कि टीटीएफआई और उसके सहयोगी संगठन भारत में टेबल टेनिस लीग/इवेंट/टूर्नामेंट के आयोजन और खिलाड़ियों द्वारा टेबल टेनिस लीग/इवेंट/टूर्नामेंट की सेवा प्रावधानों में प्रभावी स्थिति रखते है। आयोग ने पाया कि टीटीएफआई और उसके सहयोगियों ने व्हाट्सएप एडवाइजरी, सार्वजनिक नोटिस जारी करने और अपने उपनियमों में कुछ प्रतिस्पर्धा-विरोधी धाराओं को शामिल करने जैसी कार्रवाइयों द्वारा टेबल टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन को प्रतिबंधित किया और खिलाड़ियों को इनमें भाग लेने से रोकने का प्रयास किया जो अधिनियम की धारा 3(4) और 4 के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन है।

आयोग ने इस बात को भी स्वीकार किया कि मामले की जांच के दौरान भारतीय टेबल टेनिस महासंघ और उसके सहयोगी निकायों ने शिकायतें दूर करने के लिए प्रतिस्पर्धा-विरोधी संदेश वापस लेने, प्रशासनिक दस्तावेजों से प्रतिबंधात्मक खंडों को संशोधित करने या हटाने और प्रतिस्पर्धा बढ़ावा देने की सलाह जैसे सुधारात्मक उपाय किए। इसे देखते हुए प्रतिस्पर्धा आयोग ने अधिनियम की धारा 27 के तहत स्थगन-और-रोक आदेश जारी किया पर भारतीय टेबल टेनिस महासंघ और उसके सहयोगी निकायों पर कोई मौद्रिक दंड न लगाने का फैसला किया।

Editor

Recent Posts

भारत के मानुष शाह और दीया चितले आज WTT सिंगापुर स्मैश में मिक्‍सड डबल्‍स का प्री-क्वार्टर फाइनल खेलेंगे

सिंगापुर में आज सिंगापुर स्मैश विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता के मिकस्‍ड डबल्‍स प्री-क्वार्टरफाइनल में भारत…

41 मिन ago

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 4 फरवरी 2025

अमरीका और चीन पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर तकरार की खबरें आज…

49 मिन ago

श्रीलंका आज अपना 77वां राष्ट्रीय दिवस मना रहा है

श्रीलंका आज अपना 77वां राष्ट्रीय दिवस मना रहा है। आधिकारिक समारोह कोलंबो के स्वतंत्रता चौक…

51 मिन ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल होगा मतदान, मतदान की सभी तैयारियां पूरी

दिल्ली में कल 70 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने…

56 मिन ago

संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज भी जारी

संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज भी…

1 घंटा ago