इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि गाज़ा में हमास का नेता मोहम्मद सिनवार मारा जा चुका है। उसकी मौत इस महीने के शुरु में, इस्राइल के एक हवाई हमले में हुई। सिनवार, हमास नेता याह्या सिनवार का भाई था। संसद में बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि हाल के इस्राइली हमले गाज़ा में हमास के नियंत्रण वाले ठिकानों को ध्वस्त करने पर केन्द्रित रहे हैं।
insamachar
आज की ताजा खबर