भारत

उत्‍तर प्रदेश के हाथरस हादसे में 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 28 लोग घायल, राज्‍य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिये

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक धार्मिक आयोजन में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 121 हो गई है। यह भगदड़ कल सिकंदराराऊ तहसील के फुलराई गांव में कथा वाचक भोले बाबा के सत्संग में हुई। अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ तब मची जब कार्यक्रम खत्म होने के बाद श्रद्धालुओं ने भोले बाबा की एक झलक पाने की कोशिश की। राज्‍य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 72 शवों की पहचान की जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के कारणों का पता लगाने और भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं। मामले की जांच के लिए आगरा जोन के अपर महानिदेशक की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है, जो 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। हाथरस जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। हेल्‍पलाइन नम्‍बर हैं- 057 22 22 70 41 और 057 22 22 70 42

इस घटना पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुख जताया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने कहा कि घटना में महिलाओं और बच्चों समेत श्रद्धालुओं की मौत दिल दहला देने वाली है।

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में लोगों की मौत के बारे में जानकर उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख व्‍यक्‍त किया। यूपी के हाथरस में जो भगदड़ हुई जिन लोगों की इस हादसे में जान गई है मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं, मैं सभी घायलों के जल्‍द-जल्‍द से ठीक होने की कामना करता हूं। राज्‍य सरकार की देख रेख में प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। केन्‍द्र सरकार के वरिष्‍ठ, उत्‍तर प्रदेश सरकार के लगातार संपर्क में है, पीडितों की हर तरह से मदद की जाएगी।

प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मुख्‍यमंत्री ने पीडितों को हर संभव सहायता उपलब्‍ध कराने का आदेश दिया।

राज्य सरकार इस पूरे घटना के तह में जाएगा। यह हादसा है, या साजिश यह भी हम इसकी तह में जाकर इसको देखेंगे। इस प्रकार की घटना पर पीडि़तों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करने के बजाए राजनीति करना यह अत्‍यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और निन्‍दनीय भी और सरकार इस मामले की तह में जा करके साजिशकर्ताओं को भी और इस घटना के जिम्‍मेदार जो हैं उनकों भी उचित सजा देगी।

Editor

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने RTI जर्नल का विमोचन किया और NFICI वेबसाइट पर ई-जर्नल का शुभांरभ किया

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन…

4 घंटे ago

केन्‍द्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर 4 फ्लाईओवर और 9 फुटओवर ब्रिज की आधारशिला रखी

केन्‍द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग तथा कॉर्पोरेट कार्य राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने आज हीरो…

4 घंटे ago

NHAI ने टोल प्लाजा कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा के लिए ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ शुरू किया

टोल प्लाजा कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, एनएचएआई ने…

4 घंटे ago

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों और पॉलिटेक्निक में 21 शिक्षकों का चयन किया

शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए उच्च शिक्षा…

6 घंटे ago

प्रवर्तन निदेशालय ने अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी की

प्रवर्तन निदेशालय, दिल्‍ली अस्‍पताल निर्माण घोटाले से जुडे मामले में दिल्‍ली के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री…

8 घंटे ago

गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में दो दिवसीय वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम (VVP) कार्यशाला को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गृह मंत्रालय (MHA) के सीमा प्रबंधन…

9 घंटे ago