उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक धार्मिक आयोजन में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 121 हो गई है। यह भगदड़ कल सिकंदराराऊ तहसील के फुलराई गांव में कथा वाचक भोले बाबा के सत्संग में हुई। अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ तब मची जब कार्यक्रम खत्म होने के बाद श्रद्धालुओं ने भोले बाबा की एक झलक पाने की कोशिश की। राज्य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 72 शवों की पहचान की जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के कारणों का पता लगाने और भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं। मामले की जांच के लिए आगरा जोन के अपर महानिदेशक की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है, जो 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। हाथरस जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। हेल्पलाइन नम्बर हैं- 057 22 22 70 41 और 057 22 22 70 42
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने कहा कि घटना में महिलाओं और बच्चों समेत श्रद्धालुओं की मौत दिल दहला देने वाली है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में लोगों की मौत के बारे में जानकर उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। यूपी के हाथरस में जो भगदड़ हुई जिन लोगों की इस हादसे में जान गई है मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, मैं सभी घायलों के जल्द-जल्द से ठीक होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देख रेख में प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। केन्द्र सरकार के वरिष्ठ, उत्तर प्रदेश सरकार के लगातार संपर्क में है, पीडितों की हर तरह से मदद की जाएगी।
प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने पीडितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
राज्य सरकार इस पूरे घटना के तह में जाएगा। यह हादसा है, या साजिश यह भी हम इसकी तह में जाकर इसको देखेंगे। इस प्रकार की घटना पर पीडि़तों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाए राजनीति करना यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और निन्दनीय भी और सरकार इस मामले की तह में जा करके साजिशकर्ताओं को भी और इस घटना के जिम्मेदार जो हैं उनकों भी उचित सजा देगी।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. (टारगेट) की…
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में आर्मेनिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के…
विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग…
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने विश्व स्तरीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के…
मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भीषण शीत लहर का…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में…