भारत

उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए उच्च शैक्षिक संस्थानों और पॉलिटेक्निक से 16 शिक्षकों का चयन किया

शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (एनएटी) 2024 के लिए उच्च शैक्षिक संस्थानों (एचईआईएस) और पॉलिटेक्निक के 16 शिक्षकों का चयन किया है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार विद्यार्थियों, संस्थान और शिक्षा व्यवसाय की उन्नति के लिए प्रेरित, ऊर्जावान और सक्षम संकाय महत्वपूर्ण है। इसमें शिक्षा इकोसिस्टम में उत्कृष्टता की संस्कृति विकसित करने के लिए पुरस्कार और मान्यता जैसे प्रोत्साहनों की भी परिकल्पना की गई है। ऐसे में, वर्ष 2023 में, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (एनएटी) की छत्रछाया में उच्च शैक्षिक संस्थानों (एचईआई) और पॉलिटेक्निक के लिए पुरस्कारों की दो श्रेणियां स्थापित करने का निर्णय लिया गया। अब तक यह पुरस्कार केवल स्कूल शिक्षकों तक ही सीमित थे।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (एनएटी) निम्नलिखित श्रेणियों के अनुसार उच्च शिक्षा संस्थानों और पॉलिटेक्निक के अनुकरणीय शिक्षकों/संकाय सदस्यों को प्रदान किया जाता है:

  • श्रेणी I: उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षक:
  • उप-श्रेणी (i): इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, वास्तुकला।
  • उप-श्रेणी (ii): गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, चिकित्सा, फार्मेसी सहित शुद्ध विज्ञान
  • उप-श्रेणी (iii): कला और सामाजिक विज्ञान, मानविकी, भाषाएँ, कानूनी अध्ययन, वाणिज्य, प्रबंधन।
  • श्रेणी II: पॉलिटेक्निक संस्थानों के शिक्षक: कुल 10 पुरस्कार
  • चयनित 16 शिक्षक पॉलिटेक्निक, राज्य विश्वविद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों से हैं।

चयन शिक्षण अधिगम प्रभावशीलता, जनसंपर्क गतिविधियों, अनुसंधान और नवाचार, प्रायोजित अनुसंधान / संकाय विकास कार्यक्रम / परामर्श शिक्षण जैसे मापदंडों के आधार पर शिक्षक के प्रदर्शन पर आधारित है। उपरोक्त में से, सीखने की प्रभावशीलता और जनसंपर्क गतिविधियों का प्रमुख महत्व है।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (एनएटी)-2024 के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरणों वाली प्रक्रिया शामिल है; (i) नामांकित व्यक्तियों की प्रारंभिक छंटनी के लिए प्रारंभिक खोज-सह-स्क्रीनिंग समिति द्वारा मूल्यांकन और (ii) छंटनी किए गए नामांकित व्यक्तियों में से पुरस्कार विजेताओं के चयन के लिए ‘निर्णायक’ समिति द्वारा मूल्यांकन।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (एनएटी), 2024 के लिए नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल @www.awards.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए थे और इसमें जनभागीदारी के हिस्से के रूप में स्वयं, संस्थागत और सहकर्मी नामांकन के प्रावधान शामिल थे।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (एनएटी) 2024 के पुरस्कार विजेताओं का विवरण – उच्च शिक्षा विभाग (डीओएचई)

क्रम संख्यासंस्थान का नामराज्य
1डॉ. गांधीमठी ए त्यागराजर पॉलिटेक्निक कॉलेज, जंक्शन मेन रोड, सेलम- 636005, तमिलनाडु तमिलनाडु
2.प्रोफेसर परमार रंजीतकुमार खिमजीभाईराजकीय पॉलिटेक्निक खड़िया, बिलखा रोड, जूनागढ़,
गुजरात-362263
गुजरात
3.प्रो. निधि जैनभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली,हौज़ खास, नई दिल्ली-110016 दिल्ली
4.डॉ. स्मिलाइन गिरिजा  सविता डेंटल कॉलेज और अस्पताल, सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल
एंड टेक्निकल साइंसेज [एसआईएमएटीएस], सविता यूनिवर्सिटीनंबर 162: पीएच रोड,
वेलप्पन्चवाडी, चेन्नई, तमिलनाडु- 600077
तमिलनाडु
5.प्रो. बिरिंची कुमार सर्मा  कवक विज्ञान और पादप रोग विज्ञान विभाग, कृषि विज्ञान संस्थान,
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश- 221005
उत्तर प्रदेश
6.प्रो. श्रीनिवास होथा भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे,डॉ. होमी भाभा रोड, पुणे,
महाराष्ट्र- 411 008
महाराष्ट्र
7.डॉ. एसआर केशव अर्थशास्त्र विभाग,बैंगलोर विश्वविद्यालय, ज्ञान भारती परिसर, केंगेरी,
बैंगलोर, कर्नाटक – 560056
कर्नाटक
8.प्रो. शिल्पागौरी प्रसादगणपुले पुणे जिला शिक्षा संघ के प्रो. रामकृष्ण मोरे कला,
वाणिज्य और विज्ञानकॉलेज, गंगानगर, सेक्टर नंबर 28, निगड़ी प्राधिकरण, पुणे, महाराष्ट्र- 411044
महाराष्ट्र
9.डॉ. छायापुरम जया शंकर बाबू पांडिचेरी विश्वविद्यालय, आर. वेंकट रमन नगर,
कलापेट, पुद्दुचेरी – 605 014
पुद्दुचेरी
10.प्रो. नीलाभ तिवारीकेंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालयभोपाल परिसरबागसेवनिया, भोपाल,
मध्य प्रदेश पिन -462043
मध्य प्रदेश
11।प्रो. विनय शर्मा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की, रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड-247667 उत्तराखंड
12.डॉ. नंदवरम मृदुलाराजकीय महिला महाविद्यालय, मयूर मार्ग, बेगमपेट, हैदराबाद, तेलंगाना 500016तेलंगाना
13.डॉ. शिमी एस.एल. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (मानद विश्वविद्यालय), विद्या पथ, सेक्टर 12, चंडीगढ़ 160012चंडीगढ़
14.प्रो. कपिल आहूजा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर, खंडवा रोड, सिमरोल, इंदौर, मध्य प्रदेश 453552 मध्य प्रदेश
15.डॉ. अनिता सुसीलन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, केंगेरी कैंपस, क्राइस्ट डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, केंगेरी-कैंपस, कनमिनिके, कुंबलगोडु, मैसूर रोड, बैंगलोर, कर्नाटक- 560074 कर्नाटक
16.प्रो. डॉ. शाहनाज़ अयूब बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर रोड,
झांसी-284128, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
Editor

Recent Posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा,…

9 घंटे ago

आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 उम्मीदवारों की पहली…

11 घंटे ago

बिहार अप्रैल 2025 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स की मेजबानी करेगा: डॉ. मांडविया

बिहार अगले साल अप्रैल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी करेगा। बिहार में…

11 घंटे ago

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने लेह में बिजली और आवासन एवं शहरी कार्य क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा की

केंद्रीय विद्युत और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज लेह में केंद्र…

11 घंटे ago

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा, देश में अब नस्लवादी राजनीति के लिए कोई जगह नहीं होगी

श्रीलंका में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा है कि देश में अब नस्लवादी राजनीति…

12 घंटे ago

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओ पीडीआर में 11वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन से मुलाकात की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओ पीडीआर के वियनतियाने में 11वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की…

12 घंटे ago