भारत

डॉ. जितेंद्र सिंह ने 11वें भारत स्वीडन नवाचार दिवस को संबोधित किया

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारत और स्वीडन के बीच कई स्तरों पर द्विपक्षीय सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि स्वीडन नवाचार में वैश्विक गुरू है। ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2024 में स्वीडन यूरोप की 39 अर्थव्यवस्थाओं में दूसरे स्थान पर है और 133 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है।

डॉ. जितेंद्र सिंह 11वें भारत स्वीडन नवाचार दिवस (आईएसआईडी) समारोह को संबोधित कर रहे थे। 2024 का थीम है “समावेशी बदलाव के लिए हरित विकास में तेजी लाना।”

नवाचार के क्षेत्र में देश की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “भारत नवाचार सूचकांकों पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जीआईआई 2024 में भारत मध्य और दक्षिणी एशिया की 10 अर्थव्यवस्थाओं में प्रथम स्थान पर और 133 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 39वें स्थान पर होगा।”

आईएस 2.जेपीजी

इसी तरह, दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वीडन भी नवाचार में वैश्विक नेताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2024 में स्वीडन यूरोप की 39 अर्थव्यवस्थाओं में दूसरे स्थान पर है और जीआईआई 2024 में शामिल 133 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में देश निश्चित रूप से दुनिया के शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनुसंधान और नवाचार में वैश्विक मानक स्थापित करने के लक्ष्य के बारे में बोलते हुए, मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य की घोषणा कर दी है और इसलिए मुझे लगता है कि भारत और स्वीडन सरकारी और गैर-सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में विभिन्न स्तरों पर सहयोग कर सकते हैं।” स्टार्टअप सहित अनुसंधान, शिक्षा, नवाचार और औद्योगिक उद्यमिता पर सहयोग करने के लिए दोनों देशों के लिए संयुक्त अनुसंधान की बहुत गुंजाइश है।

इस क्षेत्र में हुई प्रगति के बारे में बोलते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “मुझे यह जानकर भी गर्व हो रहा है कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संरक्षण में विज्ञान प्रौद्योगिकी नवाचार के मामले में विशेष प्रोत्साहन और उच्च प्राथमिकता दी गई है। आज भारत विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी राष्ट्र होने का दावा करने की स्थिति में है, उदाहरण के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र में हम अगले साल एक मानव भेजने की योजना बना रहे हैं, जो भारत द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित पहला मानव मिशन होगा, और साथ ही अगले साल हम गहरे समुद्र मिशन में 6,000 मीटर की गहराई पर भारतीय मानव भेजने की उम्मीद करते हैं।

अनुसंधान और नवाचार भारत-स्वीडन साझेदारी के फलते-फूलते महत्वपूर्ण पहलू रहे हैं। आईएसआईडी का 11वां संस्करण साझेदारी के महत्व और सफलता को दर्शाता है। 2021 से आईएसआईडी के उद्घाटन में मंत्री की निरंतर उपस्थिति स्वीडन के साथ अपनी नवाचार साझेदारी को भारत द्वारा दिए गए महत्व का एक मजबूत संकेत है।

कई भारतीय और स्वीडिश सरकारी एजेंसियां इनमें भागीदारी कर रही हैं और संयुक्त रूप से इनका वित्तपोषण कर रही हैं ( जैसे डीएसटी, डीबीटी)। इसमें भारतीय और स्वीडिश विश्वविद्यालयों के बीच व्यापक शोध सहयोग शामिल है। कैरोलिंस्का, केटीएच, चाल्मर्स और अन्य प्रमुख स्वीडिश विश्वविद्यालयों का भारत के प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ निरंतर सहयोग चल रहा है। निजी क्षेत्र को इसमें शामिल करके और मजबूत किया जा सकता है।

इसके अलावा, कई स्वीडिश कंपनियां भारत में अनुसंधान एवं विकास करती हैं। हाई-टेक मेडिकल डिवाइस सेगमेंट में अग्रणी अल्केम लैबोरेटरीज ने फंगल रोगों के नैदानिक ​​परीक्षणों के लिए स्वीडिश कंपनी बायोसर्जेन के साथ साझेदारी की है। भारत में अनुसंधान, शिक्षा, निजी क्षेत्र और सरकार के बीच सहयोग भी बढ़ रहा है, जिसमें टीकाकरण, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और रक्षा शामिल हैं।

देश में विकास के लिए प्रौद्योगिकी और नवीन समाधानों का उपयोग करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “भारत और स्वीडन हरित प्रौद्योगिकी में साझेदारी को मजबूत कर रहे हैं। लीडआईटी 2.0 जैसी पहलों के माध्यम से कम कार्बन उत्सर्जन, स्थायी ऊर्जा और स्मार्ट परिवहन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।” सीओपी28 में उल्लेख किया गया कि यह सहयोग इस्पात, सीमेंट और विमानन जैसे क्षेत्रों में हरित नवाचारों का समर्थन करता है, जिसका लक्ष्य 2050 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन है।

शुक्र मिशन- स्वीडन आधिकारिक तौर पर इसरो के शुक्र ऑर्बिटर मिशन (वीओएम) में शामिल हो गया है। स्वीडिश स्पेस कॉरपोरेशन (एसएससी) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) शुक्र मिशन पर सहयोग कर रहे हैं। स्वीडिश इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस फिजिक्स (आईआरएफ) इसरो को वीनसियन न्यूट्रल्स एनालाइजर (वीएनए) प्रदान करेगा, जो एक हल्का और कम शक्ति वाला लेकिन अत्यधिक प्रभावी ऊर्जावान न्यूट्रल एटम (ईएनए) विश्लेषक है।

कई अंतर्राष्ट्रीय मेगा विज्ञान परियोजनाओं में भारत की सक्रिय भागीदारी- भारतीय वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और कंपनियों की क्षमताओं को दर्शाती है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया, “भारत, नवाचार, अनुसंधान और विकास तथा प्रतिभा के लिए एक बेजोड़ स्रोत है और ऊर्जा और स्वास्थ्य चुनौतियों के लिए समाधानों, लागत प्रभावी विकास के लिए द्विपक्षीय सहयोग की बहुत गुंजाइश है।”

इस कार्यक्रम में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों, नवोन्मेषकों, उद्योगपतियों और शिक्षाविदों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को स्वीडन की उप प्रधानमंत्री और ऊर्जा एवं उद्यम मंत्री एब्बा बुश ने भी संबोधित किया। भारत में स्वीडन के राजदूत जान थेस्लेफ ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें भाग लिया।

Editor

Recent Posts

संचार राज्य मंत्री ने ट्राई द्वारा आयोजित दूरसंचार नियामकों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया

संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने आज दूरसंचार नियामकों के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन…

1 घंटा ago

‘सहयोग के लिए खतरा हैं आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद’ – पाकिस्तान में बोले विदेशमंत्री डॉ जयशंकर

विदेशमंत्री डॉक्टर जयशंकर ने कहा है कि अर्थव्यवस्था और विकास के लिए शांति और स्थिरता…

2 घंटे ago

नायब सिंह सैनी हरियाणा भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए, कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता…

3 घंटे ago

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए)…

3 घंटे ago

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मनीला, फिलीपींस में आपदा जोखिम न्यूनीकरण (APMCDRR) 2024 पर एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लिया

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मनीला, फिलीपींस…

3 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने NSG के स्थापना दिवस पर जवानों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) के स्थापना दिवस के मौके…

4 घंटे ago