भारत

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक आज नई दिल्ली में हुई

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक आज नई दिल्ली में हुई। 31 सदस्यीयसमिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद जगदंबिका पाल हैं। इसमें 21 सदस्‍य लोकसभा और 10 सदस्‍य राज्‍यसभा से हैं। समिति को लोकसभा द्वारा विधेयक की जांच करने का काम सौंपा गया है। बैठक के दौरान अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और विधि और न्याय मंत्रालय के अधिकारियोंने सदस्यों को मसौदा कानून में प्रस्तावित विभिन्न संशोधनों के बारे में जानकारी दी।

बैठक में जगदम्बिका पाल ने कहा कि वे विधेयक के प्रावधानों पर चर्चा में अल्पसंख्यक संगठनों के अधिक से अधिक लोगों को अवसर देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का विधेयक लाने का उद्देश्य, वक्फ को सौंपी गई संपत्तियों से पिछड़ेमुसलमानों और महिलाओं को मदद देना है। जगदम्बिका पाल ने कहा कि समिति सभी 44 संशोधनों पर चर्चा करेगी और संसद के अगले सत्र तक एकबेहतर और व्यापक कानून लाएगी।

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 का उद्देश्य कमियों को दूर करते हुएवक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन की दक्षता को बढ़ाना है। विधेयक में वक्फ अधिनियम, 1995 का नाम बदलकर एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तिकरण, दक्षता और विकास अधिनियम, 1995 करने का प्रावधान है। यह जिलाधीश या उप-जिलाधीशस्तर के अधिकारी को सर्वेक्षण आयुक्त की जिम्मेदारी भी प्रदान करता है।

इसमें केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्डों को व्यापक आधार वाली संस्था बनाने और मुस्लिम महिलाओं और गैर-मुसलमानों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का भी प्रावधान है। यह विधेयक बोहरा और आगा खानियों के लिए एक अलग वक्फ बोर्ड की स्थापना और मुस्लिम समुदायों के बीच शिया, सुन्नी, बोहरा, आगाखानी और अन्य पिछड़े वर्गों के प्रतिनिधित्व का भी प्रावधान करता है। विधेयक में ट्रिब्यूनल ढांचे में सुधार करते हुए उसमें दो सदस्‍यों की नियुक्ति का प्रावधान है। इसमें ट्रिब्यूनल के आदेशों के खिलाफ नब्बे दिनों के अन्‍दर उच्च न्यायालय में अपील करने का भी प्रावधान है।

Editor

Recent Posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक दांडी मार्च में भाग लेने वाले सभी लोगों को आज श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक दांडी मार्च में भाग लेने वाले सभी लोगों को आज…

31 मिन ago

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 12 मार्च 2025

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की मॉरीशस यात्रा से संबंधित खबरें सभी अखबारों में हैं। हरिभूमि की…

40 मिन ago

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजेक घटना में तीस सुरक्षाकर्मी मारे गए, 214 लोगों को बंधक बनाया गया

पाकिस्तान में अलगाववादी संघर्ष में बलूचिस्तान प्रांत में उग्रवादियों ने कल पेशावर जाने वाली एक…

2 घंटे ago

अमेरिका ने कहा-यूक्रेन 30 दिन के तत्काल और अंतरिम युद्धविराम के लिए तैयार है और अब रूस को इसका जवाब देना है

अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन उसके 30 दिन के तत्‍काल और अं‍तरिम युद्ध विराम…

2 घंटे ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस को भारत और ग्लोबल साउथ के बीच महत्वपूर्ण सेतु बताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल पोर्ट लुई में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम के…

2 घंटे ago

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर के लिए 500 करोड़ रुपये की आकस्मिक निधि की घोषणा की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने मणिपुर के लिए आकस्मिक निधि बनाने के लिए 500 करोड़…

2 घंटे ago