insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted a reduction in the severe heat conditions prevailing in northwest and central India
मौसम

मौसम विभाग ने पश्चिमोत्तर और मध्‍य भारत में जारी भीषण गर्मी की स्थिति में कमी आने का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने पश्चिमोत्तर और मध्‍य भारत में जारी भीषण गर्मी की स्थिति में कल से धीरे-धीरे कमी आने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। भीषण गर्मी की स्थिति कल तक जम्‍मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चण्‍डीगढ, दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ, बिहार और ओडिशा में बनी रहेगी।

हरियाणा और चंडीगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी और लू से लोग बेहाल हैं। बाज़ारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है जिससे व्यापार भी प्रभावित हुआ है। पशुपालकों का कहना है कि गर्मी में दूध उत्पादन में भी कमी आयी है। हरियाणा के राजस्व एवं आपदा विभाग ने एडवाइजरी जारी कर पशुओं को छाया और ठंडे किए कमरों में बाँधने, पर्याप्त पानी पिलाने और दिन में दो बार नहलाने की सलाह दी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को लू से बचने के उपाय बताए हैं और अस्पतालों में लू से पीड़ित मरीज़ों के लिए अलग से वार्ड तैयार किए गए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *