नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 14 अक्टूबर 2025 को कारवार स्थित नौसेना अड्डे में प्रोजेक्ट सीबर्ड द्वितीय चरण के अंतर्गत भारतीय नौसेना के वरिष्ठ नाविकों और रक्षा नागरिकों के लिए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नौसेना की पश्चिमी कमान के एफओसी-इन-सी वाइस एडमिरल के स्वामीनाथन, प्रोजेक्ट सीबर्ड के महानिदेशक वाइस एडमिरल राजेश धनखड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मंजिल क्रीक और अमदल्ली के पूर्व में स्थित आवासीय परिसर में वरिष्ठ नाविकों के लिए चार टावर हैं जिनमें 240 आवासीय इकाइयां (डीयू) हैं और असैन्य नौसेना रक्षा कर्मियों के लिए चार टावर हैं जिनमें 240 आवासीय इकाइयां हैं। पूर्ण रूप से विकसित होने के बाद इन टाउनशिप में वरिष्ठ नौसैनिकों के लिए 2,160 और असैन्य रक्षा कर्मियों के लिए 3,168 आवास इकाइयां उपलब्ध होंगी। इन भवनों का निर्माण मेसर्स एनसीसी लिमिटेड, हैदराबाद ने किया है।
यह अवसंरचना विकास कारवार में चल रहे प्रोजेक्ट सीबर्ड के चरण द्वितीय (ए) (IIA) का हिस्सा है जो बड़ी संख्या में जहाजों और पनडुब्बियों के लंगर डालने में सहायक होगा। इस परियोजना में एक दोहरे उपयोग वाला नौसैनिक हवाई अड्डा, एक पूर्ण विकसित नौसेना डॉकयार्ड, चार कवर्ड ड्राई बर्थ और जहाजों और विमानों के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था भी शामिल है। इसमें लगभग 10,000 वर्दीधारी और असैन्य कर्मचारी अपने परिवारों के साथ रहेंगे जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था, उद्योग और पर्यटन को उल्लेखनीय रूप से बढ़ावा मिलेगा। प्रोजेक्ट सीबर्ड के चरण द्वितीय (ए) (IIA) के अंतर्गत चल रहे निर्माण ने 7,000 प्रत्यक्ष और 25,000 अप्रत्यक्ष रोज़गार सृजित किए हैं।
यह परियोजना पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और भारतीय हरित भवन परिषद (आईजीबीसी) के मौजूदा मानदंडों के अनुरूप है। पूरा होने पर यह आईजीबीसी की गोल्ड-रेटेड परियोजना होगी। यह परियोजना ‘आत्मनिर्भर भारत’ की अवधारणा के अनुरूप है, जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक सामग्री और उपकरण घरेलू स्तर पर ही प्राप्त किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में…
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में नेताजी…
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में ग्रंथ कुटीर का उद्घाटन किया। ग्रंथ कुटीर…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 जनवरी, 2026 को सवेरे 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से…
व्हाइट गुड्स के लिए पीएलआई योजना के तहत चौथे दौर में प्राप्त 13 आवेदनों के…
केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा के साथ…