insamachar

आज की ताजा खबर

India expressed its commitment to continue playing a leading role in the field of labour welfare, quality employment and social justice on the global platform
अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने वैश्विक मंच पर श्रम कल्‍याण, गुणवत्‍तापूर्ण रोजगार और सामाजिक न्‍याय के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते रहने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की

भारत ने वैश्विक मंच पर श्रम कल्‍याण, गुणवत्‍तापूर्ण रोजगार और सामाजिक न्‍याय के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते रहने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है। स्विटजरलैण्‍ड के जेनेवा में अंतर्राष्‍ट्रीय श्रम संगठन के शासी निकाय की 353वीं बैठक में श्रम और रोजगार मंत्रालय के सचिव सुमिता डावरा ने यह बात कही। उन्‍होंने श्रम कल्‍याण, सामाजिक न्‍याय और विश्‍व में गुणवत्‍तापूर्ण रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की साझा कार्यसूची के बारे में भारत की उपलब्धियों और दृष्टिकोण की जानकारी दी।

सामाजिक न्‍याय और विकास को बढ़ावा देने में भारत की प्रेरक प्रगति को रेखांकित किया गया। भारत में सामाजिक सुरक्षा कवरेज 48 दशमलव आठ प्रतिशत हो गई है। यह औसत वैश्विक सामाजिक सुरक्षा कवरेज से पांच प्रतिशत अधिक है। बैठक के दौरान भारत ने पृथ्‍वी को रसायनों और कचरे के नुकसान से बचाने, कामगारों, समुदायों और पर्यावरण की सुरक्षा करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने की अपनी वचनबद्धता दोहराई।

अंतर्राष्‍ट्रीय श्रम संगठन के शासी निकाय की 353वीं बैठक जेनेवा में दस मार्च को शुरू हुई थी। यह बैठक 20 मार्च तक चलेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *