insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi had an engaging and thought-provoking conversation with podcaster and AI researcher Lex Fridman
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने पॉडकास्टर और एआई शोधकर्ता लेक्स फ्रिडमैन के साथ आकर्षक और विचारोत्तेजक बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में प्रसिद्ध पॉडकास्टर और एआई शोधकर्ता लेक्स फ्रिडमैन के साथ आकर्षक और विचारोत्तेजक बातचीत की। तीन घंटे तक चली इस चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी के बचपन, हिमालय में बिताए उनके प्रारंभिक वर्षों और सार्वजनिक जीवन में उनकी यात्रा सहित विविध विषयों को शामिल किया गया। प्रसिद्ध एआई शोधकर्ता और पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ यह बहुप्रतीक्षित तीन घंटे का पॉडकास्ट कल, 16 मार्च, 2025 को रिलीज़ होने वाला है। लेक्स फ्रिडमैन ने इस बातचीत को अपने जीवन की “सबसे शक्तिशाली बातचीत” में से एक बताया।

आगामी पॉडकास्ट के बारे में लेक्स फ्रिडमैन की एक्स पर पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा; “@lexfridman के साथ यह वास्तव में आकर्षक बातचीत थी, जिसमें मेरे बचपन, हिमालय में बिताए वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित विविध विषयों पर चर्चा हुई।

अवश्य जुड़ें और इस संवाद का हिस्सा बनें!”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *