रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने 20 मई, 2025 को मलेशिया के लंगकावी में आयोजित लंगकावी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री एवं अंतरिक्ष प्रदर्शनी (एलआईएमए 2025) के 17वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम ने इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
रक्षा राज्य मंत्री ने लंगकावी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री एवं अंतरिक्ष प्रदर्शनी 2025 में भारतीय मंडप का उद्घाटन किया, जिसमें प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रमों और निजी कंपनियों की भागीदारी के साथ स्वदेशी रक्षा उद्योग में भारत की सामर्थ्य को प्रदर्शित किया गया। यह आयोजन रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए भारत के रणनीतिक प्रयास को रेखांकित करता है, जिसके तहत भारतीय मंडप में ब्रह्मोस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित डोर्नियर विमान सहित स्वदेशी प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया गया है। इस प्रदर्शनी में शामिल होने वाले प्रमुख देशों के बीच भारत का प्रभावशाली मंडप रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में हमारे देश की बढ़ती हुई क्षमताओं को दर्शाता है।
रक्षा राज्य मंत्री ने आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी स्टालों का भी दौरा किया और विभिन्न देशों के गणमान्य व्यक्तियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की।
भारत और मलेशिया के बीच सशक्त एवं बहुआयामी संबंध हैं, जो 2024 में मलेशिया के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान स्थापित व्यापक रणनीतिक साझेदारी के दृष्टिकोण के तहत रक्षा व सुरक्षा सहित कई रणनीतिक क्षेत्रों में विस्तारित हो चुके हैं।
भारतीय नौसेना का एक पोत भी लंगकावी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री एवं अंतरिक्ष प्रदर्शनी 2025 में भाग लेगा। वर्ष 1991 में स्थापित व हर दो साल में आयोजित होने वाली लंगकावी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री एवं अंतरिक्ष प्रदर्शनी को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे बड़ी तथा सबसे महत्वपूर्ण समुद्री और अंतरिक्ष प्रदर्शनियों में से एक माना जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की…
मालेगांव विस्फोट मामले में 17 साल बाद आए फैसले को लगभग सभी अखबारों ने अपनी…
बैंकिंग कानून संशोधन अधिनियम-2025 के मुख्य प्रावधान आज से प्रभावी हो गए हैं। इस अधिनियम…
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को…
निर्वाचन आयोग आज बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण पहल के अंतर्गत तैयार मतदाता सूची का…
भारत सरकार ने सुरक्षा बलों के कल्याण हेतु जैव चिकित्सा अनुसंधान को आगे बढ़ाने की…