भारत

मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज से भारतीय रेलवे ने 364 ट्रेनों का संचालन किया: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

भारतीय रेलवे ने मौनी अमावस्या के दिन संगम में पवित्र स्नान कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों से 364 आउटवर्ड ट्रेनों का संचालन किया। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान एक दिन में चलाई गई ट्रेनों का यह नया रिकॉर्ड है। इसके साथ ही इस दौरान रेलवे द्वारा 77 इनवर्ड ट्रेनों का भी संचालन किया गया। आउटवर्ड ट्रेनों में 142 नियमित और 222 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन 364 ट्रेनें प्रयागराज से चलाई गईं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रेल भवन स्थित वॉर रूम से पूरी स्थिति पर रियल टाइम नजर रख रही है। राज्य सरकार के साथ लगातार समन्वय में ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ और तीनों रेलवे जोन के जीएम मेला प्रशासन और राज्य सरकार के संपर्क में हैं ताकि श्रद्धालुओं को उनके घरों तक सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़े होल्डिंग क्षेत्र बनाए हैं जहां वे बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार रेलवे स्टेशन की ओर रवाना होना होगा।

मौनी अमावस्या पर उत्तर मध्य रेलवे ने आने-जाने वाली कुल 280 ट्रेनों का संचालन किया, जबकि पूर्वोत्तर रेलवे ने 73 ट्रेनों और उत्तर रेलवे ने 88 ट्रेनों का संचालन किया। उत्तर मध्य रेलवे ने सबसे अधिक 157 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। उत्तर रेलवे ने 28 और पूर्वोत्तर रेलवे ने 37 ट्रेनों का संचालन किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षित और आरामदायक घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे आज 360 विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

पूरे मेला अवधि के दौरान रेलवे ने करीब 13,450 ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है, जिसमें 10,028 नियमित ट्रेनें और 3400 से अधिक विशेष ट्रेनें शामिल हैं। अब तक 1900 से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित की जा चुकी हैं। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सभी ट्रेनें योजना के अनुसार ही संचालित की जा रही हैं। पूर्व में दी गई सूचना के आलोक में कुछ ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है जबकि कुछ ट्रेनों का टर्मिनल स्टेशन प्रयागराज की जगह सूबेदारगंज कर दिया गया है।

Editor

Recent Posts

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा – वे इज़राइल को वेस्ट बैंक पर कब्ज़ा नहीं करने देंगे

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह इस्राइल को वेस्‍ट बैंक पर…

6 घंटे ago

भारतीय वायुसेना ने छह दशकों तक राष्ट्र की सेवा करने के बाद मिग-21 विमान को विदाई दी

देश की छह दशकों की सेवा के बाद, भारतीय वायु सेना के दिग्गज लड़ाकू विमान…

6 घंटे ago

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोज़गार…

6 घंटे ago

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित एक समारोह में…

6 घंटे ago

सार्वजनिक क्षेत्र के कोयला उपक्रमों ने गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए 1,03,000 रुपये के प्रदर्शन-आधारित पुरस्कार की घोषणा की

कोयला मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के कोयला उपक्रमों ने आज अपने गैर-कार्यकारी…

6 घंटे ago

भारतीय प्रतिनिधिमंडल के संयुक्त राज्य अमेरिका दौरे पर वक्तव्य

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 22 से 24 सितंबर 2025…

6 घंटे ago