मौसम

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के तापमान आंकड़े जारी किये

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने स्वचालित मौसम स्टेशन (एडब्ल्यूएस) नेटवर्क पर आधारित दिल्ली के तापमान के आंकड़े जारी किये। इस नेटवर्क की स्थापना 2022 के गर्मियों के मौसम में हुई और इन्हें दिल्ली और एनसीआर (मैन्युअल विभागीय स्टेशनों के अतिरिक्त) के विभिन्न हिस्सों में फैले 15 नये स्थानों पर तापमान और वर्षा निगरानी रिपोर्टिंग के लिये परिचालन में लाया गया।

आईएमडी के अनुसार, 5 विभागीय आब्जर्वेटरी (सफदरजंग, पालम, आयानगर, रिज़ और लोधी रोड़) और 15 एडब्ल्यूएस द्वारा 29 मई 2024 यानी आज रिकार्ड अधिकतम तापमान तालिका 1 में दिया गया है।

दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान शहर के विभिन्न हिस्सों में 45.2 डिग्री से 49.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा जबकि अन्य स्टेशनों के मुकाबले मुंगेशपुर में 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यह स्थानीय कारकों अथवा सेंसर में गड़बड़ी के कारण हो सकता है। आईएमडी आंकड़ों और सेंसर की जांच कर रहा है।

आज यानी 29 मई 2024 को दिल्ली के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान कल की तुलना में कम हुआ है (तालिका 1 देखें)। इस दौरान दोपहर में दिल्ली में कई स्थानों पर वर्षा हुई जिससे तापमान में और कमी आई। अगले 2 से 3 दिन में बढ़ते पश्चिमी विक्षोभ, वर्षा/आंधी और अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत की तरफ बहने वाली दक्षिण पश्चिमी हवाओं से तापमान में धीरे धीरे और कमी आयेगी साथ ही लू की स्थिति में भी सुधार होगा।

शहरी क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों पर तापमान भिन्न होता है यह स्थानीय स्तर पर जल निकायों से निकटता, बंजर भूमि, कंक्रीट और सघन शहरी क्षेत्र, हरित क्षेत्र आदि पर निर्भर करता है।

आईएमडी के पांच प्रमुख स्टेशन लंबी अवधि से नियमित रूप से अवलोकन रिपोर्ट दे रहे हैं और उन्हें जलवायु स्टेशन के तौर पर जाना जाता है। सभी विवरण स्थितियों को पूरा करते हुये दीर्घावधि आंकड़े आईएमडी की इन 5 विभागीय आब्जर्वेटरी से उपलब्ध हैं जिन्हें तालिका 1 में दर्शाया गया है। रूझानों और चरम स्थिति का पता लगाने के लिये इन पांच स्टेशनों के आंकड़ों पर विचार किया जा सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में 28 और 29 मई को विभिन्न स्थानों पर दर्ज अधिकतम तापमान और उसकी प्रवृति।

स्टेशनों के प्रकार28.05.202429.05.202424-घंटे में परिवर्तन
एडब्ल्यूएस
प्रगति मैदान4645.2-0.8
पूसा एएमएफयू48.5490.5
इग्नू48.947.4-1.5
केवीके सीआरपीएफ कैंपस49.148.6-0.5
केवी नारायणा47.147.60.5
फार्मा साइंस एंड रिसर्च यूएन46.646.60
सलवान पब्लिक स्कूल45.445.2-0.2
केवी2 एयर फोर्स हिंडन46.846.80
केवी कमला नेहरू नगर4848.40.4
मुंगेशपुर49.952.93
नरेला49.948.4-1.5
पीतमपुरा48.548.90.4
आयानगर47.546.9-0.6
जफरपुर48.648.70.1
नजफगढ़49.849.1-0.7
उजमा केवीके46.746.6-0.1
विभागीय
सफदरजंग45.846.81
पालम47470
लोदी रोड (सीएचओ)46.246.20
रिज47.547.3-0.2
आयानगर47.646.8-0.8
Editor

Recent Posts

ईसीआई ने लोकसभा चुनाव 2024 और एक साथ सम्‍पन्‍न 4 राज्य विधानसभा चुनावों का विस्तृत डेटा जारी किया

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 42 सांख्यिकीय रिपोर्टों और…

58 सेकंड ago

भारत ने दुनिया भर में तटीय समुदायों की सुरक्षा के लिए वैश्विक सहयोग और बहु-खतरे की तैयारी को अग्रसर किया है: डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा…

8 मिन ago

प्रधानमंत्री मोदी 27 दिसंबर को 58 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्डों के ऐतिहासिक ई-वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसंबर (शुक्रवार) को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से…

10 मिन ago

लौह एवं इस्पात क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्टता के लिए RINL ने एपी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024 प्रतियोगिता में स्वर्ण पुरस्कार जीता

विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र की कॉर्पोरेट इकाई आरआईएनएल ने लौह और इस्पात श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण…

12 मिन ago

प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की असाधारण वीरता और बलिदान को स्‍मरण किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की असाधारण वीरता और बलिदान…

5 घंटे ago