शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) ने राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) के अंतर्गत लखनऊ में राज्य के जिला नोडल अधिकारियों (डीएनओ) के लिए एक राज्य स्तरीय कार्यशाला के आयोजन के साथ साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एवं वाराणसी जिलों के संस्थान नोडल अधिकारियों (आईएनओ) तथा संस्थानों के प्रमुखों (एचओआई) के लिए एक कार्यशाला / प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी), जिसने परियोजना वर्ष 2024-25 के लिए 30.06.2024 से अपना कार्यकलाप आरंभ किया, पर आवेदन और सत्यापन प्रक्रिया को पूर्ण करने की सुविधा प्रदान करना था।
प्रयागराज के एनएमएमएसएस के संस्थान नोडल अधिकारियों (आईएनओ) के लिए एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रयागराज के मनोविज्ञान ब्यूरो में किया गया जिसकी अध्यक्षता डीओएसईएल की अवर सचिव हेमा मालिनी एसके दीपक द्वारा की गई। उत्तर प्रदेश सरकार के एनएमएमएसएस के मनोविज्ञान ब्यूरो की निदेशक और एनएमएमएसएस की जिला नोडल अधिकारी ऊषा चंद्रा ने कार्यशाला में भाग लिया। जिला के संस्थान नोडल अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लिया।
एक आरंभिक सहायता सत्र के रूप में इस कार्यशाला का आयोजन वर्ष 2024-25 के लिए नए और नवीकरण एनएमएमएसएस आवेदनों की स्थिति की समीक्षा करने तथा एनएसपी पर पंजीकरण और सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने और पंजीकरण के दौरान उत्पन्न होने वाले तकनीकी प्रश्नों का समाधान करने के लिए किया गया था। आईएनओ के साथ एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भी वाराणसी के गवर्नमेंट क्वींस इंटर कॉलेज में 12 सितंबर, 2024 को किया गया। कार्यशाला में जिला विद्यालय निरीक्षक, राज्य नोडल अघिकारी, वाराणसी के डीएनओ तथा 137 आईएनओ ने भाग लिया।
मंत्रालय ने भी डीओएसईएल की उपसचिव श्रीकला पी वेणुगोपाल की अध्यक्षतता में 20 सितंबर 2024 को लखनऊ में एनएमएमएसएस के जिला नोडल अधिकारियों ( डीएनओ ) के साथ एक राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में एनएसपी ( एनआईसी ) के संयुक्त निदेशक शैलेश कुमार तथा उत्तर प्रदेश के डीएनओ उपस्थित थे। इसका आयोजन पोर्टल पर पंजीकरण और सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने तथा एनएसपी को बाधारहित तरीके से संचालित करने में अधिकारियों की आरंभिक सहायता करने के लिए किया गया था। एनएमएमएसएस में उत्तर प्रदेश का छात्रवृत्ति कोटा 15143 है।
एनएमएमएसएस डीओएसईएल की एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है जो राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल ( एनएसपी ) – छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए वन स्टॉप प्लेटफ़ॉर्म – पर आधारित है। एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति चयनित छात्रों के बैंक खातों में सीधे डीबीटी द्वारा संवितरित की जाती है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. (टारगेट) की…
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में आर्मेनिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के…
विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग…
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने विश्व स्तरीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के…
मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भीषण शीत लहर का…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में…