भारत

शिक्षा मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में NMMSS पर कार्यशालाओं का आयोजन किया

शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) ने राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) के अंतर्गत लखनऊ में राज्य के जिला नोडल अधिकारियों (डीएनओ) के लिए एक राज्य स्तरीय कार्यशाला के आयोजन के साथ साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एवं वाराणसी जिलों के संस्थान नोडल अधिकारियों (आईएनओ) तथा संस्थानों के प्रमुखों (एचओआई) के लिए एक कार्यशाला / प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी), जिसने परियोजना वर्ष 2024-25 के लिए 30.06.2024 से अपना कार्यकलाप आरंभ किया, पर आवेदन और सत्यापन प्रक्रिया को पूर्ण करने की सुविधा प्रदान करना था।

प्रयागराज के एनएमएमएसएस के संस्थान नोडल अधिकारियों (आईएनओ) के लिए एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रयागराज के मनोविज्ञान ब्यूरो में किया गया जिसकी अध्यक्षता डीओएसईएल की अवर सचिव हेमा मालिनी एसके दीपक द्वारा की गई। उत्तर प्रदेश सरकार के एनएमएमएसएस के मनोविज्ञान ब्यूरो की निदेशक और एनएमएमएसएस की जिला नोडल अधिकारी ऊषा चंद्रा ने कार्यशाला में भाग लिया। जिला के संस्थान नोडल अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लिया।

एक आरंभिक सहायता सत्र के रूप में इस कार्यशाला का आयोजन वर्ष 2024-25 के लिए नए और नवीकरण एनएमएमएसएस आवेदनों की स्थिति की समीक्षा करने तथा एनएसपी पर पंजीकरण और सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने और पंजीकरण के दौरान उत्पन्न होने वाले तकनीकी प्रश्नों का समाधान करने के लिए किया गया था। आईएनओ के साथ एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भी वाराणसी के गवर्नमेंट क्वींस इंटर कॉलेज में 12 सितंबर, 2024 को किया गया। कार्यशाला में जिला विद्यालय निरीक्षक, राज्य नोडल अघिकारी, वाराणसी के डीएनओ तथा 137 आईएनओ ने भाग लिया।

मंत्रालय ने भी डीओएसईएल की उपसचिव श्रीकला पी वेणुगोपाल की अध्यक्षतता में 20 सितंबर 2024 को लखनऊ में एनएमएमएसएस के जिला नोडल अधिकारियों ( डीएनओ ) के साथ एक राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में एनएसपी ( एनआईसी ) के संयुक्त निदेशक शैलेश कुमार तथा उत्तर प्रदेश के डीएनओ उपस्थित थे। इसका आयोजन पोर्टल पर पंजीकरण और सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने तथा एनएसपी को बाधारहित तरीके से संचालित करने में अधिकारियों की आरंभिक सहायता करने के लिए किया गया था। एनएमएमएसएस में उत्तर प्रदेश का छात्रवृत्ति कोटा 15143 है।

एनएमएमएसएस डीओएसईएल की एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है जो राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल ( एनएसपी ) – छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए वन स्टॉप प्लेटफ़ॉर्म – पर आधारित है। एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति चयनित छात्रों के बैंक खातों में सीधे डीबीटी द्वारा संवितरित की जाती है।

Editor

Recent Posts

ICMR और AIIMS के अध्ययनों में कोविड टीकों और युवाओं की अचानक मौत के मामलों के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्‍स ने कहा है कि कोविड के…

14 घंटे ago

अनुसार देश के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की परिसंपत्ति गुणवत्ता में निरंतर सुधार जारी: RBI

भारतीय रिजर्व बैंक की ताजा वित्‍तीय स्थिरता रिपोर्ट के अनुसार देश के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों…

14 घंटे ago

क्वाड सदस्य देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की; अपराधियों के खिलाफ बिना किसी देरी के कार्रवाई करने का आह्वान किया

क्‍वाड संगठन के सदस्‍य देशों ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों, षडयंत्रकर्ताओं और धन उपलब्‍ध…

14 घंटे ago

NHRC ने ओडिशा के गंजम जिले में मवेशियों की तस्करी के संदेह में अनुसूचित जाति के दो व्यक्तियों पर अत्याचार की रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने उस मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें…

14 घंटे ago

कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन 15.57 मिलियन टन (एमटी) और डिस्पैच 17.31 मिलियन टन (एमटी) रिकॉर्ड किया गया

जून माह में कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन 15.57 मिलियन टन (एमटी) और…

14 घंटे ago

ESIC ने सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करने के लिए नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण को बढ़ावा देने की योजना शुरू की

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित 196वीं ईएसआई निगम बैठक…

14 घंटे ago