भारत

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की इकाइयों के भौतिक सत्यापन के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग और डाक विभाग के बीच समझौता ज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ) ने मंगलवार को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, राजघाट नई दिल्ली कार्यालय में संचार मंत्रालय के अधीन कार्यरत डाक विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके अंतर्गत देशभर में कार्यरत डाक विभाग के कर्मचारी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) के तहत देशभर में स्थापित की जा रही नई इकाइयों का भौतिक सत्यापन करेंगे। भौतिक सत्यापन के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी देगा।

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के संयुक्त सचिव विपुल गोयल, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वात्सल्य सक्सेना और डाक विभाग की महाप्रबंधक मनीषा बंसल बादल की गरिमामयी उपस्थिति में डाक विभाग की ओर से उप महाप्रबंधक डॉ. अमनप्रीत सिंह और खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजन बाबू ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके माध्यम से खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग को देश भर में फैले 1,65,000 डाकघरों की सेवाओं का लाभ मिलेगा, जिनमें से 139,067 ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने दोनों सरकारी विभागों के बीच सहकारी कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग के साथ इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके माध्यम से खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग को देश भर में फैले डाक विभाग के 150 वर्ष से अधिक पुराने संचार नेटवर्क का लाभ मिलेगा। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम इकाइयों के भौतिक सत्यापन के साथ-साथ मार्जिन मनी सब्सिडी का भी तेजी से निपटान किया जा सकेगा। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने पूरे देश में उद्यमिता को बढ़ावा दिया है और रोजगार के नए अवसर सृजित किए हैं। योजना की शुरुआत से लेकर अब तक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने 9.69 लाख से अधिक नई परियोजनाओं की स्थापना में सहायता की है और पूरे देश में 84.64 लाख से अधिक उद्यमियों के लिए रोजगार सृजित किया है। अब तक इस योजना के माध्यम से 69021.29 करोड़ रुपये के ऋण के बदले में 25563.44 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी वितरित की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने 9.80 लाख से अधिक उद्यमियों के लिए रोजगार सृजित किया है तथा 3093 करोड़ रुपये से अधिक की मार्जिन मनी सब्सिडी वितरित की है।

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पूज्य बापू की विरासत खादी विकसित भारत की गारंटी बन गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के मार्गदर्शन में स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग का कारोबार 1 लाख 55 हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। प्रधानमंत्री की ब्रांड पावर के कारण पिछले 10 वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री में पांच गुना और उत्पादन में चार गुना वृद्धि हुई है। पहली बार इस क्षेत्र में 10.17 लाख नए रोजगार सृजित हुए हैं। कार्यक्रम में डाक विभाग और खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Editor

Recent Posts

ICMR और AIIMS के अध्ययनों में कोविड टीकों और युवाओं की अचानक मौत के मामलों के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्‍स ने कहा है कि कोविड के…

10 घंटे ago

अनुसार देश के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की परिसंपत्ति गुणवत्ता में निरंतर सुधार जारी: RBI

भारतीय रिजर्व बैंक की ताजा वित्‍तीय स्थिरता रिपोर्ट के अनुसार देश के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों…

10 घंटे ago

क्वाड सदस्य देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की; अपराधियों के खिलाफ बिना किसी देरी के कार्रवाई करने का आह्वान किया

क्‍वाड संगठन के सदस्‍य देशों ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों, षडयंत्रकर्ताओं और धन उपलब्‍ध…

10 घंटे ago

NHRC ने ओडिशा के गंजम जिले में मवेशियों की तस्करी के संदेह में अनुसूचित जाति के दो व्यक्तियों पर अत्याचार की रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने उस मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें…

10 घंटे ago

कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन 15.57 मिलियन टन (एमटी) और डिस्पैच 17.31 मिलियन टन (एमटी) रिकॉर्ड किया गया

जून माह में कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन 15.57 मिलियन टन (एमटी) और…

10 घंटे ago

ESIC ने सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करने के लिए नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण को बढ़ावा देने की योजना शुरू की

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित 196वीं ईएसआई निगम बैठक…

10 घंटे ago