insamachar

आज की ताजा खबर

IMD issued a red alert in Rajasthan and Gujarat for the next two days
भारत मौसम

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के दौरान राजस्थान और गुजरात में रेड अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के दौरान राजस्थान और गुजरात में रेड अलर्ट जारी किया है और लू चलने की चेतावनी दी है। वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के जेनामणि ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 18 अप्रैल को मूसलाधार बारिश हो सकती है।

जो सीवियर हीट वेव है अभी राजस्‍थान में चल रहा है और सबसे ज्‍यादा तापमान जो बाडमेर है 45 दशमलव पांच डिग्री दर्ज किया गया है। यहां हीट वेव की रेड वार्निंग है और धीरे-धीरे 18, 19 को कम होगा और उसी के साथ-साथ जयपुर, राजस्‍थान में भी हीट वेव का अलर्ट इशू किया गया है तीन से चार दिन, 16 से 18 एंड 19 तक। गुजरात में जो है सबसे ज्‍यादा तापमान है कांगला है 44 डिग्री दर्ज किया गया। यहां भी हीट वेव आइसोलेटिड है। दिल्‍ली का तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है और कल, परसो 40 भी दर्ज हो सकता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *