insamachar

आज की ताजा खबर

Parliament
चुनाव भारत

केरल से राज्‍यसभा की 3 सीटों के लिए अधिसूचना जारी

केरल से राज्‍यसभा की तीन सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई। भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी नेता बिनॉय बिस्‍वाम, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी नेता एलामारम करीम और के सी-एम पार्टी के नेता जोस के मणि का कार्यकाल पहली जुलाई को समाप्‍त हो रहा है।

महाराष्‍ट्र से राज्‍यसभा की एक सीट के उपचुनाव की अधिसूचना भी आज जारी हुई। यह सीट राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता प्रफुल्‍ल पटेल के इस्‍तीफे के कारण रिक्‍त हुई है।

केरल और महाराष्‍ट्र के लिए नामांकन इस महीने की 13 तारीख तक भरे जा सकते हैं। मतदान 25 जून को कराया जायेगा।

इस बीच राज्‍य सभा के नौ सदस्‍य हाल ही में हुए आम चुनाव में जीत गये हैं। इनमें असम से सर्बानन्‍द सोनोवाल और कामख्‍या प्रसाद तासा, बिहार से विवेक ठाकुर और मीसा भारती , हरियाणा से दीपेन्‍द्र सिंह हुडा, मध्‍यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्‍ट्र से पीयूष गोयल, त्रिपुरा से बिप्लब कुमार देब और राजस्‍थान से के0 सी0 वेणुगोपाल शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *