प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में साठ हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएँ दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास, ग्रामीण आवास सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में सूरत के उधना और ओडिशा के बरहामपुर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को भी वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल उधना रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे। यह ट्रेन ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात सहित कई राज्यों को जोड़ेगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा और गुजरात के बीच संपर्क बहुत महत्वपूर्ण है।
बरहमपुर से सूरत के लिए आधुनिक अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है और आप भी जानते हैं कि सूरत के साथ आपका जुड़ना कितना महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र का कोई गांव ऐसा नहीं होगा कि जहां के लोग सूरत में ना रहते हो। आज उनके लिए ये सीधी रेल सेवा शुरू हुई है।
प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा दोहरे इंजन वाली सरकार के माध्यम से तेजी से आगे बढ़ रहा है।
ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ने लगा है। आज फिर एक बार ओडिशा के विकास के लिए, देश के विकास के लिए हजारों करोड रुपए के प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ है। आज से बीएसएनल का नया अवतार भी सामने आया है। बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सर्विसेज लॉन्च हुई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में राज्य में दो सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2017 में वस्तु और सेवा कर-जीएसटी लागू होने के बाद कर का बोझ काफी कम हो गया है जिससे नागरिकों पर वित्तीय दबाव कम हुआ है।
प्रधानमंत्री ने बीएसएनएल द्वारा स्थापित 97 हजार पांच से अधिक नए स्वदेशी 4जी मोबाइल टावरों का भी शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत 2जी, 3जी और 4जी तकनीकों के विकास में पिछड़ गया था और इस क्षेत्र में विदेशी तकनीक पर निर्भर था। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत भविष्य में दूरसंचार प्रौद्योगिकी का वैश्विक केंद्र बनेगा।
प्रधानमंत्री ने बरहामपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और बुर्ला-संबलपुर स्थित वीआईएमएसएआर को विश्वस्तरीय सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों में अपग्रेड करने की योजना की भी घोषणा की।
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति और…
भारत ने कहा है पाकिस्तान पर आतंकवाद का महिमामंडन करता है और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के…
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि बहुपक्षवाद के दबाव के समय में ब्रिक्स…
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अंडमान बेसिन में…
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में धान की पराली…
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में कृषि भवन में रूस…