अंतर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस के साथ वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली में जमैका के प्रधानमंत्री डॉक्‍टर एंड्रयू होलनेस के साथ वार्ता की। प्रधानमंत्री ने हैदराबाद हाउस पहुंचने पर डॉ. एंड्रयू होलनेस का गर्मजोशी से स्‍वागत किया।

भारत और जमैका ने आज डिजिटल इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर, सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान और खेलों के क्षेत्र में सहयोग से संबंधित समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए जमैका के प्रधानमंत्री डॉक्‍टर एंड्रृयू हॉलनेस के बीच नई दिल्‍ली में शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता के बाद इन समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्‍त प्रेस वक्‍तव्‍य में कहा कि डॉ. हॉलनेस अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर आए हैं और भारत उनकी यात्रा को विशेष महत्‍व देता है। उन्‍होंने कहा कि भारत और जमैका के संबंध साझा इतिहास, लोकतांत्रिक मूल्‍यों और दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत डिजिटल पब्लिक इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर, लघु उद्योगों, जैव ईंधन, नवाचार, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और कृषि के क्षेत्र में अपने अनुभव जमैका के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत जमैका की सेना के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण की दिशा में भी आगे कदम उठाएगा। संगठित अपराध, मादक पदार्थ तस्‍करी और आतंकवाद के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह साझा चुनौती हैं और दोनों पक्षों ने इनका मिलकर मुकाबला करने पर सहमति जताई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों पक्ष वैश्विक शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। उन्‍होंने कहा कि भारत और जमैका का मानना है कि संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद सहित सभी वैश्विक संस्‍थानों में सुधार जरूरी है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने नई दिल्‍ली में जमैका उच्‍चायोग के सामने की सड़क का नाम जमैका मार्ग रखने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने कहा कि भारत और जमैका के बीच भले ही विशाल समुद्र हो, लेकिन हमारे लोग, हमारी संस्‍कृति और इतिहास एक-दूसरे से जुडे हैं।

जमैका के प्रधानमंत्री ने कहा कि जमैका ने भारत के साथ मजबूत संबंधों को आजादी के बाद से ही महत्‍व दिया है। उन्‍होंने कहा कि भारतीयों ने करीब दो सदी पहले जमैका में दस्‍तक दी थी और उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और व्‍यवसाय के विभिन्‍न क्षेत्रों में जमैका के विकास में योगदान दिया है।
डॉ. एंड्रयू होलनेस की यह पहली भारत यात्रा है। जमैका के प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति से भी मिलने का कार्यक्रम है। चार दिन की यात्रा के दौरान वह व्यापार और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ भी बातचीत करेंगे। उनका कल वाराणसी जाने का कार्यक्रम है।

जमैका के प्रधानमंत्री की यात्रा से दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ने के साथ-साथ कई अन्य प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी भी मजबूत होगी। भारत, जमैका की विकास परियोजनाओं में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में जमैका के किट्सन कस्बे में ग्रामीण विकास परियोजना के लिए दस लाख डॉलर की सहायता की घोषणा की थी। यह पहल जमैका के सतत विकास के प्रति भारत की वचनबद्धता को प्रदर्शित करती है। व्यापार और निवेश के मोर्चे पर दोनों देशों ने अच्छी प्रगति की है। भारत और जमैका के बीच व्यापार छह करोड़ साठ लाख डॉलर तक पहुंच गया है और वहां भारत का निर्यात निरंतर बढ़ रहा है। भारतीय कंपनियों की जमैका में विशेष रूप से सूचना प्रौद्योगिकी और बीपीओ सेक्‍टरों में पहुंच बढ़ी है।

Editor

Recent Posts

NIFTEM-K में विश्व खाद्य दिवस मनाया गया जो इनोवेटिव रिसर्च सॉल्यूशन पर फोकस रहा

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रीनियोरशिप एंड मैनेजमेंट, कुंडली (एनआईएफटीईएम-के) ने 16 अक्टूबर, 2024 को…

22 मिन ago

दिल्ली सरकार ने अनाधिकृत कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी प्राप्‍त करने की आवश्‍यकता को समाप्‍त किया

दिल्ली सरकार ने अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए अनापत्ति…

46 मिन ago

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में आज मॉरिटानिया पहुँचीं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में आज मॉरिटानिया पहुँचीं।…

1 घंटा ago

पीयूष गोयल ने कहा – विनिर्माण में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए पिछले दशक में 732 उत्पादों को कवर करने वाले 174 क्यूसीओ लाए गए

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में भारतीय गुणवत्ता प्रबंधन प्रतिष्ठान…

2 घंटे ago

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने गंगा नदी पर एक नए रेल-सह-सड़क सेतु सहित वाराणसी-पं.दीन दयाल उपाध्याय मल्टीट्रैकिंग के निर्माण को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज रेल मंत्रालय की एक परियोजना…

3 घंटे ago

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट जिले में मूसलाधार बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट जिले में…

4 घंटे ago