भारत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के नए भवन की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य देखभाल को आगे बढ़ाने और पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी और इसे “आयुर्वेद की अगली बड़ी छलांग” करार दिया। समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष मंत्रालय प्रतापराव जाधव और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य सेवा को गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने पर सरकार के फोकस पर बल देते हुए कहा कि सरकार आयुष और आयुर्वेद जैसी पारंपरिक भारतीय चिकित्सा प्रणालियों को भी बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में आयुष प्रणाली का विस्तार 100 से अधिक देशों में हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात की जानकारी दी कि पारंपरिक चिकित्सा से संबंधित विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का पहला संस्थान भारत में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ सप्ताह पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी गई है और उन्होंने इस उपलब्धि के लिए दिल्ली के लोगों को विशेष बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, “भारत में दुनिया की स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती की राजधानी बनने की अपार संभावनाएं हैं।” उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब “मेक इन इंडिया” के साथ-साथ दुनिया भी “हील इन इंडिया” को मंत्र के रूप में अपनाएगी। उन्होंने कहा कि विदेशी नागरिकों को भारत में आयुष उपचार का लाभ उठाने की सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष आयुष केंद्र शुरू किया गया है और थोड़े समय में ही सैकड़ों विदेशी नागरिकों को इस सुविधा का लाभ मिला है।

इस कार्यक्रम में, आयुष मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह सुविधा अनुसंधान और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाएगी, जिससे देश भर में लाखों लोगों के जीवन पर स्थायी प्रभाव पड़ेगा।”

रोहिणी स्थित केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेन्द्र चंदोलिया, आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा तथा आयुष मंत्रालय और सीसीआरएएस के अधिकारी शामिल हुए।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद योगेंद्र चंदोलिया आज दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 28 में सीएआरआई, नई दिल्ली के नए भवन के भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित हुए। उन्होंने दो प्रमुख विकास कार्यक्रमों – नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन और नए CCRAS-CARI भवन के शिलान्‍यास – के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि ये दोनों मील के पत्थर दिल्ली के लोगों को सरकार की ओर से “उपहार” हैं, जो शहर के निवासियों के लिए नए केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के दीर्घकालिक लाभों को रेखांकित करते हैं। उन्होंने आयुर्वेद अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने में निरंतर प्रयासों के लिए आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, डॉ. आचार्य, डीजी सीसीआरएएस डॉ. भारती, संस्थान के निदेशक और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने नए भवन के महत्व पर बल देते हुए कहा कि 46 वर्षों के बाद रोहिणी में समर्पित स्थान प्राप्त करना बड़ी उपलब्धि है, जो भविष्य के प्रयासों के लिए मानक स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि “यह भविष्योन्मुखी भवन समाज को उच्च-गुणवत्ता वाली सेवाएँ प्रदान करने, पारंपरिक चिकित्सा के बारे में जागरूकता और पहुँच बढ़ाने के लिए तैयार है।” आयुष सचिव ने कहा कि हम इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हैं, जो आयुर्वेदिक अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक ले जाने की हमारी यात्रा में नया अध्याय जोड़ रहा है।”

187 करोड़ रुपये के निवेश से 2.92 एकड़ में फैली इस नई सुविधा में 100 बिस्तरों वाला अनुसंधान अस्पताल होगा जो आयुर्वेद अनुसंधान को आगे बढ़ाने और समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित होगा।

Editor

Recent Posts

प्रधानमंत्री मोदी ने धार में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मध्‍यप्रदेश के धार जिले में स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार अभियान…

2 घंटे ago

केंद्र ने तमिलनाडु और असम में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 15वें वित्त आयोग के अनुदान के तहत 342 करोड़ रुपए जारी किए

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 15वें वित्त…

2 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री…

6 घंटे ago

भारत ने रबी मौसम के लिए 36 करोड़ 20 लाख टन से अधिक खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि 2025-26 के रबी मौसम…

7 घंटे ago

मौसम विभाग ने बिहार, पूर्वी यूपी, पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने आज बिहार, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में हिमालय के तराई वाले…

8 घंटे ago

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के 75 वे जन्मदिन पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की। राष्‍ट्रपति…

8 घंटे ago