राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको और कनाडा पर लगने वाले टैरिफ को एक महीने के लिए रोका; चीन पर टैरिफ आज से लागू
कनाडा और मेक्सिको के साथ सीमा सुरक्षा को मजबूत करने पर सहमति बनने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों देशों पर लगने वाले टैरिफ को एक महीने के लिए रोक दिया है। हालांकि, चीन पर लगने वाले टैरिफ आज से लागू होंगे।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया पर कहा कि ट्रम्प से बातचीत के दौरान उन्होंने सीमा सुरक्षा पर अतिरिक्त सहयोग का वादा किया है। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा एक अरब तीस करोड अमरीकी डॉलर की सीमा सुरक्षा योजना को लागू कर रहा है। इस योजना का उद्देश्य नए हेलीकॉप्टर, तकनीक और सैनिकों के साथ सीमा को मजबूत करना और अमरीका के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना है।