insamachar

आज की ताजा खबर

RCB got off to a great start to IPL 2025 by defeating defending champions KKR
खेल

RCB ने मौजूदा चैंपियन KKR को हराकर आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत की

इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट के 18वें संस्‍करण की कल कोलकाता में रंगारंग शुरूआत हुई। इसमें सुप्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल की मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज़, दिशा पाटनी का शानदार प्रदर्शन और करण औजला के सिग्नेचर स्वैग के साथ शाहरुख खान का करिश्मा भी दिखाई दिया।

पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरू के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। अजिंक्य रहाणे की नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरू ने 17वें ओवर में केवल तीन विकेट खोकर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया।

हैदराबाद में आज दोपहर बाद साढे तीन बजे सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। चेन्‍नई में दूसरे मुकाबले में शाम साढ़े सात बजे मुंबई इंडियन्‍स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *