अंतर्राष्ट्रीय

शुभांशु शुक्ला आज अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान, एक्सिओम-4 मिशन फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्‍द्र से प्रक्षेपित किया जाएगा

भारत के शुभांशु शुक्‍ला को अंतरिक्ष मे ले जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन को भारतीय समयानुसार आज दोपहर बारह बजकर एक मिनट पर अमरीका में फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्‍द्र से प्रक्षेपित किया जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने कहा है कि 28 घंटे की यात्रा के बाद एक्सिओम-4 कल शाम चार बजकर तीस मिनट पर अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र से जुड़ेगा। इस मिशन को पहले 29 मई को प्रक्षेपित किया जाना था। लेकिन, तकनीकी गड़बडि़यों, मौसम की स्थिति और रिसाव के कारण इसमें बार-बार देर हुई।

इस ऐतिहासिक मिशन के माध्‍यम से अमरीका, भारत, पोलैंड और हंगरी के चार लोगों को पृथ्‍वी की निम्‍न कक्षा में वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए चौदह दिन की यात्रा पर अंतररराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र में भेजा जाएगा। इन यात्रियों में भारत के शुभांशु शुक्‍ला, पोलैंड के स्‍लावोस उजानान्‍स्‍की, हंगरी के तिबोर कापू और अमरीका के पेगी ह्विस्‍टन शामिल हैं। नासा के ह्विस्‍टन इस मिशन के कमांडर होंगे, जबकि शुभांशु शुक्‍ला 1984 में अंतरिक्ष यात्रा पर गए राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय होंगे। वहीं, उजानान्‍स्‍की और कापू पोलैंड और हंगरी का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। ये अंतरिक्ष यात्री दो सप्‍ताह अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र पर रहेंगे और कई प्रकार के वैज्ञानिक प्रयोग तथा अनुसंधान करेंगे। इनमें, सूक्ष्‍म गुरुत्‍व से संबंधित शोध, प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रदर्शन और अन्‍य प्रयोग शामिल हैं। अंतरिक्ष यात्री 31 देशों के लिए साठ वैज्ञानिक अध्‍ययन करेंगे। एएक्‍स-4 मिशन से नासा, इसरो और अन्‍य अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ेगा तथा भविष्‍य में अंतरिक्ष से संबंधित अनुसंधान के लिए मार्ग प्रशस्‍त होगा।

Editor

Recent Posts

केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण घटक योजना के तहत 5500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली सात परियोजनाओं के पहले बैच को स्वीकृति दी

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण योजना (ईसीएमएस) के…

12 घंटे ago

गृह मंत्री अमित शाह ने आज मझगांव डॉक, मुंबई में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत ‘गहन सागरीय मत्स्य नौकाओं’ का लोकार्पण किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मझगांव डॉक, मुंबई में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना…

12 घंटे ago

संयुक्त अरब अमीरात थल सेना के कमांडर मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी भारत पहुंचे

संयुक्त अरब अमीरात थल सेना के कमांडर मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी 27-28…

12 घंटे ago

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में सोसाइटी ऑफ़ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (SIDM) के वार्षिक सत्र को संबोधित किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बलों द्वारा भारत में…

12 घंटे ago

चक्रवाती तूफ़ान मोन्था बंगाल की खाड़ी में चेन्नई से 560 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व में स्थित, कल तट से टकराने की आशंका

चक्रवाती तूफ़ान मोन्था, बंगाल की खाड़ी में चेन्नई से 560 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में स्थित है।…

15 घंटे ago