बिज़नेस

STPI ने पश्चिम बंगाल में उद्यमिता और आईटी निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कोलकाता के साल्ट लेक में नई इनक्यूबेशन सुविधा शुरू की

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपीआई) ने कोलकाता के साल्ट लेक में अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन किया है। इस सुविधा का उद्घाटन भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने किया। इस पहल का उद्देश्य पश्चिम बंगाल में नवाचार आधारित उद्यमिता व आईटी निर्यात को बढ़ावा देना और आईटी/आईटीईएस/ईएसडीएम उद्योग को मजबूत करना है।

इस अवसर पर बोलते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत प्रौद्योगिकी और नवाचार का वैश्विक केंद्र बनने की परिवर्तनकारी मार्ग पर अग्रसर पर है। उन्‍होंने कहा कि कोलकाता में नई एसटीपीआई इनक्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन, नवाचार को प्रोत्साहन देने, स्टार्टअप का पोषण करने और क्षेत्र में समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। एसटीपीआई अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा, इनक्यूबेशन की मदद और नवोदित उद्यमियों को फलने-फूलने के लिए एक मंच प्रदान करके एक मजबूत तकनीकी व्यवस्था बनाने में सहायक रहा है। जैसे-जैसे हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा-संचालित नवाचार के युग में आगे बढ़ रहे हैं, भारत अपने स्वयं के एआई मॉडल और जीपीयू विकसित करने पर केंद्रित है ताकि शोधकर्ताओं, छात्रों और स्टार्टअप के लिए समान पहुंच सुनिश्चित हो सके। जितिन प्रसाद ने यह भी कहा कि विशाल डेटा संसाधनों और महानगरीय शहरों के बाहर भी प्रौद्योगिकी पहुंच का विस्तार करने की सरकार की प्रतिबद्धता के साथ, हम डिजिटल अंतर को पाट रहे हैं और टियर-2 और टियर-3 शहरों में अवसरों को प्रशस्‍त कर रहे हैं।

एसटीपीआई के महानिदेशक अरविंद कुमार ने इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह इनक्यूबेशन सेंटर स्टार्टअप्स के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा, मेंटरशिप और बाजार तक पहुंच प्रदान करेगा जिससे उन्हें एआई, आईओटी, ब्लॉकचेन और फिनटेक जैसी अग्रणी तकनीकों में नवाचार को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। समृद्ध बौद्धिक और रचनात्मक विरासत समेटे कोलकाता में, उभरती प्रौद्योगिकियों का केंद्र बनने की अपार संभावनाएं हैं। भारत सरकार एआई क्षमताओं को मजबूत करने और भारत को वैश्विक प्रौद्योगिकी परिदृश्य में अग्रणी के रूप में स्थापित करने के लिए कंप्यूटिंग बुनियादी ढांचे के विस्‍तार के लिए निर्णायक कदम उठा रही है।

एसटीपीआई पूरे भारत में 67 केंद्र संचालित करता है जिनमें से 59 टियर-2 और टियर-3 शहरों में स्थित हैं जो समावेशी विकास सुनिश्चित करते हैं और मेट्रो हब से बाहर भी उद्यमशीलता को बढ़ावा देते हैं। संगठन ने हेल्थटेक, मेडटेक, ब्लॉकचेन, आईओटी और एग्रीटेक सहित अन्य क्षेत्रों पर केंद्रित 24 डोमेन-विशिष्ट उद्यमिता केंद्र भी स्थापित किए हैं। उत्कृष्टता के पारंपरिक केंद्रों के विपरीत, ये केंद्र उद्यमशीलता और उद्योग सहयोग को प्राथमिकता देते हैं जिससे स्टार्टअप को वैश्विक बाजारों तक अपने नवाचारों को पहुंचाने में मदद मिलती है। एसटीपीआई मेंटरशिप, इंफ्रास्ट्रक्चर, बाजार पहुंच और वैश्विक नेटवर्किंग के अवसर जैसी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कोलकाता में एसटीपीआई इनक्यूबेशन सुविधा की मुख्य विशेषताएं

  • विस्तृत अवसंरचना: 200,000 वर्ग फुट में फैला इस केंद्र में पूर्णतः सुसज्जित कार्यालय की सुविधा है। यहां 75,000 वर्ग फुट का एक अतिरिक्त स्थान भी है जिसमें अपनी सुविधानुसार कार्यालय स्थापित की जा सकती है।
  • अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी: आईटी/आईटीईएस स्टार्टअप्स और एसएमई की सहायता के लिए उच्च गति डेटा संचार और अत्याधुनिक सुविधाएं।
  • इनक्यूबेशन और मेंटरशिप: स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, उद्योग सहयोग और वैश्विक नेटवर्किंग अवसरों सहित व्यापक सहायता मिलेगी।
  • रोजगार सृजन: इस पहल से क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के पर्याप्त अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

भारत के आईटी क्षेत्र को मजबूत करने में एसटीपीआई की भूमिका

1991 में अपनी स्थापना के बाद से, एसटीपीआई ने स्टार्टअप और युवा उद्यमियों के लिए सिंगल-विंडो सेवाएं, हाई-स्पीड डेटा संचार अवसंरचना और इनक्यूबेशन सुविधाएं प्रदान करके भारत के आईटी/आईटीईएस उद्योग को सहायता देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्टार्टअप तंत्र को बढ़ावा देने की दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ, एसटीपीआई ने देश भर में 67 केंद्र स्थापित किए हैं जिनमें कोलकाता, खड़गपुर, सिलीगुड़ी, हल्दिया और दुर्गापुर के केंद्र शामिल हैं।

इसके अलावा, एसटीपीआई ने हेल्थटेक, मेडटेक, ब्लॉकचेन, आईओटी और एग्रीटेक पर ध्यान केंद्रित करते हुए 24 डोमेन-विशिष्ट उद्यमिता केंद्र (सीओई) शुरू किए हैं। अपनी नेक्स्ट जनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम (एनजीआईएस) और अन्य स्टार्टअप पहलों के माध्यम से, एसटीपीआई ने मेंटरशिप, उद्योग सहयोग और वैश्विक बाजार तक पहुंच जैसी उपायों के माध्यम से पहले ही 1,300 से अधिक स्टार्टअप्‍स की मदद की है।

डिजिटल इंडिया विजन को आगे बढ़ाना

कुछ केंद्रों से शुरू होकर, एसटीपीआई पश्चिम बंगाल में कोलकाता, खड़गपुर, सिलीगुड़ी, हल्दिया और दुर्गापुर सहित 67 केंद्रों के साथ पूरे देश में फैल गया है। कोलकाता में इस नई इनक्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन डिजिटल इंडिया विजन को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है और सरकार के ‘विकसित भारत’ मिशन के अनुरूप यह देश भर में उद्यमिता, नवाचार और समावेशी तकनीकी विकास को बढ़ावा देता है।

उद्घाटन समारोह में आईटी उद्योग के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

इस अवसर पर एसटीपीआई कोलकाता के निदेशक मंजीत नायक के साथ-साथ आईटी उद्योगों के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे जिनमें मेसर्स टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के डिलीवरी सेंटर प्रमुख मनोजीत सेनगुप्ता, मेसर्स कॉन्सेन्ट्रिक्स दक्ष सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जोनल प्रमुख (पूर्व) उज्ज्वल मुखर्जी और मेसर्स ग्लोबलफाउंड्रीज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं कंट्री हेड जितेंद्र चड्ढा प्रमुख थे।

Editor

Recent Posts

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ वासुदेव घाट पर संध्या आरती में शामिल हुईं

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ वासुदेव घाट पर संध्या आरती…

2 दिन ago

रक्षा मंत्रालय ने एसीई लिमिटेड और जेसीबी इंडिया लिमिटेड के साथ 697.35 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने मेसर्स एसीई लिमिटेड और मेसर्स जेसीबी इंडिया लिमिटेड के साथ रक्षा सचिव…

2 दिन ago

प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश राज्य दिवस के अवसर पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश राज्य दिवस के अवसर पर वहां के लोगों को…

2 दिन ago

प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस पर हार्दिक…

2 दिन ago

विदेश मंत्री डॉ जयशंकर G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए…

2 दिन ago