भारत

महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में कल शाम दो गुटों के बीच तनाव पैदा हो गया, स्थिति अब नियंत्रण में

महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में कल शाम दो गुटों के बीच तनाव पैदा हो गया। धार्मिक प्रतीकों की कथित तौर पर तोड़फोड़ की अफवाहों के बाद दो समूहों के बीच सांप्रदायिक तनाव के कारण पथराव और वाहनों में आग लगाने की घटनाएं हुईं। अब स्थिति नियंत्रण में है।

नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंघल ने मध्य नागपुर के हिंसा प्रभावित महाल क्षेत्र सहित शहर पुलिस क्षेत्राधिकार के तहत नागपुर के 11 क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने भी आज सुबह हिंसा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि पथराव के दौरान करीब 33 पुलिस कर्मी घायल हुए जबकि पांच लोग भी घायल हुए हैं। शहर के मध्य क्षेत्र में करीब 45 वाहन जला दिए गए। नागपुर पुलिस ने इस घटना में 48 लोगों को हिरासत में लिया है। बावनकुले ने कहा कि नागपुर शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है।

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के नागरिकों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सभी धर्मों और समुदायों के प्रति सम्मान बनाए रखने की अपील की है। ​​नागपुर की घटना के बारे में विधानसभा में वक्तव्‍य देते हुए उन्होंने कहा कि नागपुर में हुई हिंसा पूर्व नियोजित प्रतीत होती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के संबंध में पांच मामले दर्ज किए गए हैं और 11 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में राज्य रिजर्व पुलिस बल की पांच बटालियन तैनात की गई हैं।

केन्‍द्रीय मंत्री प्रल्‍हाद जोशी ने कहा है कि नागपुर हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ महाराष्‍ट्र सरकार कार्रवाई करेगी। आज संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार स्थिति से बेहतर तरीके से निबट रही है। थाणे से शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्‍के ने कहा कि हिंसा की घटना के पीछे विपक्ष की साजिश है।

Editor

Recent Posts

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।…

34 मिन ago

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ उठाये कड़े कदम

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ कड़े कदम उठाये हैं। पाकिस्‍तान…

36 मिन ago

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले की कड़ी न‍िंदा की

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले की कड़ी…

38 मिन ago

एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.42 करोड़ रुपये का लाभांश का भुगतान किया

कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत भारत सरकार…

16 घंटे ago

राज्य के उत्पादन के शत प्रतिशत के बराबर मूल्य समर्थन योजना के तहत अरहड, उड़द और मसूर की खरीद को मंजूरी

दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने में योगदान देने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने और…

16 घंटे ago

DPIIT सचिव ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में आधारभूत ढांचा संबंधी वृहत परियोजनाओं की पीएमजी समीक्षा की अध्यक्षता की

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अमरदीप भाटिया ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा,…

16 घंटे ago