insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 13 March 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 13 मार्च 2025

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्‍च सम्‍मान दिए जाने को आज के सभी समाचार पत्रों ने अपने पहले पन्‍ने पर सचित्र प्रकाशित किया है। समाचार पत्रों ने भारत और मॉरीशस के बीच हुए आठ समझौतों की खबर को भी प्रमुखता दी है। जनसत्‍ता लिखता है- चीन पर नज़र वैश्विक दक्षिण के लिए मोदी का महासागर मंत्र। हरिभूमि ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की घोषणा- मॉरीशस में नए संसद भवन का निर्माण करेगा भारत को अपनी पहली खबर बनाया है।

दैनिक भास्‍कर ने राहत शीर्षक से दिया है- आम आदमी को महंगाई मोर्चे पर राहत, फरवरी में खुदरा महंगाई दर तीन दशमलव छह-एक प्रतिशत। छह महीने में पहली बार चार प्रतिशत नीचे। राष्‍ट्रीय सहारा ने सुर्खी दी है- महंगाई में आई भारी कमी, कर्ज सस्‍ता होने की आशा। वहीं, पंजाब केसरी लिखता है- औद्योगिक उत्‍पादन पांच प्रतिशत बढ़ा।

15वें क्‍यू.एस. वर्ल्‍ड यूर्निवसिटी सब्जेक्‍ट रैंकिंग में भारत के तीन आई.आई.टी. और दो आई.आई.एम. सहित नौ शैक्षणिक संस्‍थान दुनिया के शीर्ष 50 में अमर उजाला की खबर है।

भारत में बिना वैध पासपोर्ट घुसने पर पांच साल की जेल, लोकसत्‍य की खबर है।

हिन्‍दुस्‍तान सावधान शीर्षक से लिखता है- अत्‍याधिक व्‍यायाम और आहार में सोडियम का ज्‍यादा सेवन बढ़ा रहा जोखिम, स्‍लिम रहने की चाहत में किडनी हो रही है कमजोर।

बस्‍तर का कांगेर घाटी उद्यान विश्‍व धरोहर स्‍थलों की अस्‍थायी सूची में राजस्‍थान पत्रिका की खबर है।

पुरी की होली, प्रभु जगन्‍ननाथ, राजराजेश्‍वरी के रूप में स्‍वर्णं दर्शन देंगे, इन पर गुलाल डालने से शुरू होता है- रंगोत्‍सव दैन‍िक भास्‍कर ने इसे अपनी सांस्‍कृतिक खबर बनाया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *