मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने की खबर आज सभी समाचार पत्रों की पहली सुर्खी बनी है। आधार से जुड़ेगा मतदाता पहचान पत्र जनसत्ता की खबर है। गृह मंत्रालय, निर्वाचन आयोग और यूआईडीएआई के अधिकारियों की बैठक में लिया गया फैसला।
राजस्थान पत्रिका ने अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स की वापसी की आईएसएस से वापसी की तैयारी की तस्वीरें सचित्र प्रकाशित की हैं। पत्र लिखता है – स्वागत सुनिता विलियम्स, 286 दिन बाद स्पेस स्टेशन से आज गृहप्रवेश। दैनिक जागरण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शब्द प्रकाशित किए हैं, सुनिता विलियम्स को मोदी का पत्र, कहा- आप हमारे दिलों के करीब।
पुतिन सीमित संघर्ष विराम, बंधको की रिहाई पर राजी- हिन्दुस्तान की खबर है। पत्र लिखता है- यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर तीस दिनों तक रुस हमले नहीं करेगा।
500 रूपये की तेजी के साथ सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड- नवभारत टाइम्स की सुर्खी है।
भारतीय संगीत की विरासत को आगे बढा रहीं हैं जर्मनी की कैसमै अमर उजाला ने मिसाल शीर्षक से यह खबर प्रकाशित की है। पत्र लिखता है- जन्म से देख नही सकती, बारह भाषाओं में गाती हैं गीत, प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ।