प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की बातचीत आज सभी अखबारों की पहली सुर्खी बनी है- जनसत्ता लिखता है- प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर से बातचीत में कहा- आतंकवाद के खिलाफ लडाई में भारत और जर्मनी एकजुट।
आज नेवी को मिलेगा ऐसा शिप, जो दुनिया में किसी के पास नहीं, पहली समुद्री यात्रा गुजरात से ओमान के बीच की जाएगी। नवभारत टाइम्स की खबर है। हरिभूमि लिखता है- नौसेना के जंगी बैडे में आज शामिल होगा। बेंगलुरू भारी बारिश से टापू बना, मकानों की निचली मंजिले आधी डूबने से सैकडों लोग फंसे। राज्य में अब तक पांच की मौत- हिंदुस्तान की सुर्खी है- पत्र आगे लिखता है- केरल में 25 मई तक दस्तक दे सकता है मानसून। जी-मेल पर जवाब देगा एआई, गूगल मीट पर बातचीत के लाइव अनुवाद की सुविधा।