insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 27 July 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 27 जुलाई 2025

भारत के दुश्‍मनों और आतंकियों के लिए दुनिया में कोई जगह सेफ नहीं है- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का यह बयान हरिभूमि सहित कई अख़बारों में है। तमिलनाडु के अरियालुर में एक कार्यक्रम में पीएम ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश में एक नया आत्‍मविश्‍वास पैदा किया।

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर आज होने वाली चर्चा को भी अख़बारों ने प्रमुखता दी है। राष्‍ट्रीय सहारा के शब्‍द हैं- ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में आमना-सामना आज।

हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ सभी अख़बारों के मुख पृष्‍ठ पर है। अमर उजाला लिखता है- करंट फैलने की अफवाह से मची अफरा-तफरी। श्रद्धालुओं की अत्‍यधिक भीड़ बनी हादसे की वजह।

लद्दाख में चीन से सटी वास्‍तविक नियंत्रण रेखा-एलएसी के पास बसाए जाएंगे तिब्‍बती। दैनिक जागरण के अनुसार- तिब्‍बतियों के पुनर्वास के लिए लेह के थिक्‍से मठ ने सेंट्रल तिब्‍बतन एडमिनिस्‍ट्रेशन को लगभग आठ एकड़ जमीन दी।

सेवा में बने रहेंगे सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जख्‍मी जवान। केन्‍द्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन के हवाले से नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है- किसी अभियान के दौरान स्‍थायी दिव्‍यांगता का शिकार होने पर भी मिलेगा एकमुश्‍त मूल पैकेज, उचित प्रमोशन और वेतन।

आई.आई.टी. की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशख़बरी राजस्‍थान पत्रिका में है। पांच नई आई.आई.टी. में चार साल में बढ़ाई जाएंगी छइ हजार पांच सौ 76 सीट।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *