insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted heatwaves in the northwestern parts of the country for the next four to five days
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 5 अप्रैल 2025

बांग्‍लादेश में अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा बैंकाक में उठाए गए इस मुद्दे को अधिकतर अखबारों ने प्रमुखता दी है। राष्‍ट्रीय सहारा के शब्‍द हैं- बिम्‍सटेक बैठक से इतर अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्‍मद यूनुस से मुलाकात के दौरान पीएम ने कहा- अल्‍पसंख्‍यकों पर अत्‍याचार की हो गहन जांच। पंजाब केसरी, हरिभूमि और अमर उजाला ने लिखा है- प्रधानमंत्री मोदी ने दी यूनुस को अनर्गल बयानबाजी से बचने की सलाह। वहीं, दैनिक जागरण की सुर्खी है- अपनी जिम्‍मेदारी निभाए बांग्‍लादेश सरकार। देशबन्‍धु के अनुसार प्रधानमंत्री ने बांग्‍लादेश में जल्‍द चुनाव कराने की अपील की।

हिन्दुस्‍तान और नवभारत टाइम्‍स की खबर है- प्रधानमंत्री ने दिया बिम्‍सटेक देशों को यूपीआई से जुड़ने का प्रस्‍ताव।

दैनिक ट्रिब्‍यून की सुर्खी है- टैरिफ पर चीन का पलटवार, अमरीकी वस्‍तुओं पर 34 प्रतिशत शुल्‍क। जनसत्‍ता लिखता है- भारत में शेयर बाजार सहमा, साप्‍ताहिक कारोबार के अंतिम दिन सेंसेक्‍स नौ सौ 31 अंक लुढ़का।

वीर अर्जुन का आलेख है- एआई में 1 दशमलव चार अरब डॉलर के निजी निवेश के साथ भारत 10वें स्‍थान पर।

दैनिक भास्‍कर की खबर है- दिल्‍ली एयरपोर्ट पर अगले महीने से एडवांस फुल बॉडी स्‍कैनर का ट्रायल।

नवभारत टाइम्‍स और पंजाब केसरी के अनुसार दिल्‍ली में आज से लागू होगी आयुष्‍मान योजना, पंजीकरण दस अप्रैल से शुरू।

और राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- अमरीकी वैज्ञानिकों ने बनाया चावल के दाने से भी छोटा पेसमेकर, सिरिंज से हो जाएगा फिट।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *