मुम्बई में देवेन्द्र फडणवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की ख़बर आज सभी अख़बारों की पहली सुर्खी बनी है। जनसत्ता लिखता है- फडणवीस आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, राज्यपाल ने महायुति को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। दैनिक भास्कर की ख़बर है- सरकार नई, चेहरे वही।
उच्च टैरिफ लगाने की ट्रम्प की घोषणा से भारत के लिए पैदा होंगे बड़े निर्यात के अवसर, नीति आयोग के सी.ई.ओ. ने कहा- शुल्क लगाने से अमरीकी व्यापार में आएगी बड़ी गिरावट- अमर उजाला की ख़बर है।
पश्चिमी यू.पी. के युवाओं के लिए नौकरी का मौका, नामी कम्पनियां करेंगी चयन, क्षेत्रीय सेवा योजन विभाग करेगा लगभग साठ रोजगार मेलों का आयोजन- राजस्थान पत्रिका की यह सुर्खी ध्यान आकर्षित कर रही है।
दक्षिण कोरिया पर मंडरा रहा गायब होने का खतरा, जन्मदर में भारी गिरावट- हिन्दुस्तान की सुर्खी है। तपिश में आज से आएगी कमी, तीन दिन से अधिकतम तापमान 28 डिग्री के पार- नवभारत टाइम्स की ख़बर है। पत्र लिखता है- दिल्ली का ए.क्यू.आई. एक सौ उन्यासी। वहीं, अमर उजाला की ख़बर है- इस बार सर्दियों में नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड।