लोकसभा में कल पेश होने वाले वक्फ विधेयक से जुड़ी खबरों को लगभग सभी अखबारों ने अपनी सुर्खी बनाया है। जनसत्ता लिखता है- लोकसभा में कल पेश होगा वक्फ विधेयक, सर्वदलीय बैठक आज। अमर उजाला ने इस खबर को सुर्खी दी है- वक्फ विधेयक के लिए सरकार तैयार, जरूरत पड़ने पर हो सकता है संसद सत्र का विस्तार।
दैनिक भास्कर ने आज से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष में होने वाले बदलावों को अपनी सुर्खी बनाते हुए लिखा है- आज से टैक्स, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, न्यूनतम बैंक बैलेंस से जुड़े कई नियम बदलेंगे।
नवभारत टाइम्स लिखता है- आज से इनकम टैक्स स्लैब बदलेंगे, यूनीफाइड पेंशन स्कीम लागू, ई-वे बिल और ई-इनवॉइस सिस्टम का अपग्रेडेड वर्जन प्रभावी और मोबाइल नंबर के यूपीआई खातों से जोड़ने के नियमों में बदलाव भी आज से लागू हो रहे हैं।
हिन्दुस्तान ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के हवाले से लिखा है – अंशधारकों के लिए पीएफ खाते से निकासी की सीमा एक लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने का फैसला।