भारत

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महाराष्ट्र के नंदुरबार में किसान ज्ञान संवर्धन केन्द्र और महिला प्रौद्योगिकी पार्क का उद्धाटन किया

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय महाराष्ट्र, नंदुरबार के दौरे पर थे। शिवराज सिंह ने नंदुरबार स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में डॉ. हेडगेवार सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर उपस्थितजनों को संबोधित किया। साथ ही किसान ज्ञान संवर्धन केन्द्र, कृषक मंडपम् और महिला प्रौद्योगिकी पार्क का उद्घाटन किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं, मुझे आज नंदुरबार के कृषि विज्ञान केन्द्र में आने का अवसर मिला, ये केन्द्र डॉक्टर हेडगेवार सेवा समिति चलाती है। हेडगेवार जी के चरणों में प्रणाम करता हूं। हेडगेवार जी हमारे मार्गदर्शक, प्रेरणापुंज हैं, जिनकी प्रेरणा से भारत माता की सेवा के लिए लाखों-लाख लोग निकल पड़े। उन्होंने कहा कि हमारा देश अद्भुत है, 5 हजार साल से ज्यादा तो हमारा ज्ञात इतिहास है। वहीं, नंदुरबार जिले को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज संकल्प लें कि हम अपने जिले के हर एक गांव को गरीबी मुक्त बनाएंगे।

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रसायनिक खाद, केमिकल के कारण आज केवल इंसान का ही स्वास्थ्य खराब नहीं हो रहा है बल्कि धरती का भी स्वास्थ्य खराब हो रहा है। जरूरत हो या ना हो, हम जमीन में रसायनों का धड़ल्ले से उपयोग कर रहें हैं और उन्हीं उत्पादों को खाने से इंसान का भी स्वास्थ्य खराब हो रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इन्हीं कारणों से प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन शुरू किया गया है। अगर किसी किसान के पास 5 एकड़ जमीन है तो पूरी जमीन पर नहीं लेकिन कुछ हिस्से पर प्राकृतिक खेती जरूर करें। इसके लिए केन्द्र सरकार आवश्यक सहायता भी दे रही है। उन्होंने कहा कि हम नंदुरबार जिले में कुछ गांव तय कर लें और वहां रसायनिक खाद और कीटनाशक रहित खेती करें। शिवराज सिंह ने कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र भी प्रशिक्षण देगा और आवश्यक व्यवस्था करेगा।

उन्होंने कहा कि नंदुरबार जिले में जल संरक्षण के लिए कुछ काम किए जा सकते हैं। एक काम तो यह किया जाये कि उपलब्ध जल का बेहतर प्रयोग करें। यहां जगह-जगह पानी रोकने की कोशिश हुई है लेकिन वो पानी खेतों में नहीं पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ उठाकर ड्रिप एंड स्प्रिंकलर के माध्यम से कम पानी को भी खेतों में पहुंचाया जा सकता है। शिवराज सिंह ने अधिकारियों से कहा कि आप प्रोजेक्ट बनाइए, कृषि विकास योजना के अंतर्गत भारत सरकार भी सहायता करेगी। पूरा जिला नहीं तो कुछ इलाका चिन्हित कर लीजिए। इसके लिए भी भारत सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी। दूसरा काम ये है कि पानी जमीन में कैसे रूके, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कहा है कि कैच द रैन, यानी कि वर्षा के पानी को पकड़ो, उसे बहकर मत जाने दो, वो जमीन में कैसे जाए इसके भी हम प्रयास करेंगे।

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार किसान हित में फैसले लिए जा रहे हैं। अभी सरकार ने एक योजना बनाई है जिसके अंतर्गत किसान और उपभोक्ता के बीच की कीमत का अंतर कम करना है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ फसलों के दाम गिर गए थे तो हमने तय किया कि अगर किसान बड़े शहरों में ले जाकर अपने उत्पाद को बेचना चाहता है तो सरकारी एजेंसी के माध्यम से उत्पाद को दूसरे शहरों तक पहुंचाया जाएगा और ट्रांसपोर्टेशन का खर्च केन्द्र सरकार उठाएगी।

Editor

Recent Posts

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों और पॉलिटेक्निक में 21 शिक्षकों का चयन किया

शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए उच्च शिक्षा…

27 मिन ago

प्रवर्तन निदेशालय ने अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी की

प्रवर्तन निदेशालय, दिल्‍ली अस्‍पताल निर्माण घोटाले से जुडे मामले में दिल्‍ली के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री…

2 घंटे ago

गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में दो दिवसीय वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम (VVP) कार्यशाला को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गृह मंत्रालय (MHA) के सीमा प्रबंधन…

3 घंटे ago

CDS जनरल अनिल चौहान ने भविष्य के युद्धों में जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रों में त्वरित और निर्णायक संयुक्त प्रतिक्रिया का आह्वान किया

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने भविष्य के युद्धों में जीत सुनिश्चित करने…

3 घंटे ago

भारत ने बेंगलुरु में 6G मानकीकरण पर पहली बार 3GPP रेडियो एक्सेस नेटवर्क बैठक की मेजबानी की

भारत और वैश्विक दूरसंचार समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक पहल के रूप में 3जीपीपी रेडियो…

3 घंटे ago

15वें वित्त आयोग ने मिजोरम, ओडिशा और त्रिपुरा में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 284 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए

केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान तीन राज्यों में ग्रामीण स्थानीय निकायों के…

3 घंटे ago