अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने हमास से सभी इस्रायली बंधकों को तत्काल रिहा करने को कहा है। हमास द्वारा 490 दिनों से बंधक बनाए गए तीन बंदियों की वापसी के बाद मार्को रूबियो का यह बयान आया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में मार्को रूबियो ने कहा है कि तीनों इस्रायली बंधक अपने घर पहुंच गए हैं। अब हमास को सभी बंधकों को तुरंत रिहा करना होगा।
insamachar
आज की ताजा खबर