सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वेव्स पहल के अंतर्गत समर्पित स्टार्टअप एक्सेलरेटर प्लेटफॉर्म- ‘वेवएक्स’ ने पूरे भारत में सात नए इनक्यूबेशन सेंटर शुरू करने की घोषणा की है। ये सात केंद्र भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी) मुंबई के अलावा होंगे। यह पहली बार है जब एवीजीसी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स) और एक्सआर (एक्सटेंडेड रियलिटी) क्षेत्रों में स्टार्टअप्स के लिए विशेष रूप से एक समर्पित एक्सेलरेटर-सह-इनक्यूबेटर कार्यक्रम शुरू किया गया है।
सात नए केंद्र:
नए घोषित ये केंद्र निम्नलिखित संस्थानों में स्थापित किए जाएंगे:
इन इनक्यूबेशन नेटवर्कों के शुभारंभ के साथ, स्टार्टअप्स को आईआईसीटी, एफटीआईआई, एसआरएफटीआई और अन्य सहयोगी इनक्यूबेटरों के माध्यम से फिल्म निर्माण, गेम डेवलपमेंट, संपादन और परीक्षण के लिए उन्नत सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त होगी। मुंबई स्थित प्रमुख आईआईसीटी इनक्यूबेटर, 8के रेड रैप्टर विस्टा विजन कैमरा, डॉल्बी एटमॉस के साथ 4के एचडीआर प्रीव्यू थिएटर, उच्च-प्रदर्शन वाले एलियनवेयर वर्कस्टेशन, एलईडी दीवारों वाला एक अत्याधुनिक वर्चुअल प्रोडक्शन स्टेज, फोटोग्रामेट्री सिस्टम, पेशेवर साउंड और कलर-मिक्स थिएटर, 4के एचडीआर एडिट सूट, वीआर टेस्टिंग किट और नवीनतम गेमिंग कंसोल जैसे विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ सुसज्जित है।
ये सुविधाएं स्टार्टअप्स को फिल्म, गेमिंग और इमर्सिव मीडिया में वैश्विक मानकों के अनुरूप सामग्री डिज़ाइन, विकसित और सत्यापित करने में कारगर बनाती हैं। वेवएक्स के अंतर्गत आने वाले स्टार्टअप इन संसाधनों का उपयोग, साइट पर और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म दोनों के माध्यम से कर सकेंगे। भाग लेने वाले स्टार्टअप्स को, विवाटेक (पेरिस) और गेम डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (अमेरिका) जैसे प्रतिष्ठित वैश्विक स्टार्टअप कार्यक्रमों में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन के अवसर भी प्राप्त होंगे।
सुविधाएं और सहायता:
चयनित स्टार्टअप्स को इनक्यूबेशन सुविधाएं, उद्योग जगत और केंद्र तथा राज्य सरकारों से संपर्क, वित्त पोषण सहायता, बिक्री और विपणन मार्गदर्शन की सुविधाएं मिलेंगी। ये नए केंद्र भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी), मुंबई के समान बुनियादी ढांचे और इनक्यूबेशन सुविधाएं प्रदान करेंगे जिससे देश भर में उच्च गुणवत्ता वाले इनक्यूबेशन, बुनियादी ढांचे और मार्गदर्शन तक समान पहुंच सुनिश्चित होगी।
प्रत्येक इन्क्यूबेशन सेंटर में भाग लेने वाले स्टार्टअप्स को निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की जाएंगी:
आईआईटी, टी-हब और अन्य स्थापित इनक्यूबेटरों के साथ साझेदारी विकसित की जा रही है ताकि व्यापक शिक्षण अवसर और नवाचार तक पहुंच प्रदान की जा सके। वेवएक्स के अंतर्गत इनक्यूबेट होने वाले स्टार्टअप्स को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली मीडिया इकाइयों, जैसे दूरदर्शन, आकाशवाणी, भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पत्र सूचना कार्यालय, प्रकाशन विभाग, न्यू मीडिया विंग और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर के साथ मिलकर काम करने के अवसर भी प्राप्त होंगे। इन मीडिया इकाइयों द्वारा आउटसोर्स की जाने वाली परियोजनाओं में चयनित स्टार्टअप्स को प्राथमिकता भी दी जा सकती है।
आवेदन प्रक्रिया
आगामी समूह के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक स्टार्टअप wavex.wavesbazaar.com पर जाकर डैशबोर्ड में ‘इन्क्यूबेशन के लिए आवेदन करें’ विकल्प चुनकर और अपना पसंदीदा इनक्यूबेशन केंद्र बताकर आवेदन कर सकते हैं।
वेवएक्स के बारे में
वेवएक्स, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वेव्स पहल के तहत एक स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्लेटफ़ॉर्म है जिसे मीडिया, मनोरंजन और रचनात्मक तकनीकों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। अपने इनक्यूबेटरों के नेटवर्क के माध्यम से, वेवएक्स भारत के अगली पीढ़ी के रचनाकारों और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए बुनियादी ढांचा, मार्गदर्शन और वैश्विक बाज़ार तक पहुंच प्रदान करता है।
वेवएक्स का इन्क्यूबेशन मॉडल दो चरणों में संचालित होता है:
वेवएक्स का लक्ष्य, विघटनकारी मीडिया नवाचारों के लिए एक समृद्ध इकोसिस्टम तैयार करना है और यह पारंपरिक इनक्यूबेटरों और एक्सेलरेटर्स से इस मायने में अलग है कि यह केवल मौजूदा उत्पादों को ही नहीं, बल्कि संभावित रूप से शुरुआती उद्यमों को भी सहायता प्रदान कर अवास्तविक को वास्तविकता में बदल देता है। वेवएक्स को गेमिंग, ओटीटी, एआई-संचालित कंटेंट निर्माण और इमर्सिव तकनीकों (एआर/वीआर/एक्सआर) में अगली पीढ़ी के उद्यमियों को उद्योग में मार्गदर्शन, रणनीतिक वित्तपोषण पहुंच और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करके उनकी सहायता के लिए विकसित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक के…
साइबर अपराधों और वित्तीय धोखाधड़ी में दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग के खिलाफ भारत की लड़ाई…
आयकर अधिनियम, 1961 के किसी भी प्रावधान के तहत पिछले वर्ष 2024-25 (मूल्यांकन वर्ष 2025-26)…
केंद्र सरकार ने पंद्रहवें वित्त आयोग के अंतर्गत बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के…
रक्षा मंत्रालय ने 62,370 करोड़ रुपये (करों को छोड़कर) से अधिक की लागत से भारतीय वायु सेना…
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल ने आज…