अमरीका से झटका खाए चीन द्वारा भारत की ओर हाथ बढा़ने की खबर को नवभारत टाइम्स और राजस्थान पत्रिका सहित अधिकांश अखबारों ने प्रमुखता दी है। दैनिक जागरण ने ट्रंप टैरिफ के बीच चीन के विदेश मंत्री का बयान प्रकाशित किया है- ड्रैगन और हाथी मिलकर चलें तो दुनिया में कायम होगा शक्ति संतुलन।
वर्ष 2008 के मुम्बई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा की प्रत्यर्पण रोकने की याचिका अमरीकी कोर्ट में खारिज होने को भी जनसत्ता सहित सभी अखबारों ने दिया है।
अमर उजाला की खबर है-डुप्लीकेट वोटर कार्ड के वर्षों पुराने मामलों को तीन महीने में सुलझाएगा निर्वाचन आयोग। मतदाताओं को विशिष्ट राष्ट्रीय ईपीआईसी नम्बर मिलेगा।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी अखबार नारी शक्ति की उपलब्धियों से सराबोर हैं। दैनिक भास्कर ने नई मंजिल शीर्षक से लिखा है-माइनस 33 डिग्री तापमान में लेह से दक्षिण-पूर्व में दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड बना रही हैं महिलाएं।