भारत

पोत परिवहन महानिदेशालय ने “आईएमओ के साथ भारत की सामरिक भागीदारी” पर सफलतापूर्वक एक दिन की कार्यशाला पूर्ण की

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत नौवहन महानिदेशालय ने “आईएमओ के साथ भारत की रणनीतिक भागीदारी” पर एक पूरे दिन की कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। मुंबई स्थित भारतीय नौवहन रजिस्टर में आयोजित इस कार्यक्रम में समुद्री उद्योग के प्रमुख हितधारकों और विशेषज्ञों की व्यापक भागीदारी रही।

कार्यशाला का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) के विभिन्न पहलुओं, संरचना, घटक, कार्यप्रणाली, साधन, बैठकें, सम्मेलन और हस्तक्षेप पर गहन चर्चा करना था। व्यावहारिक सत्रों और संवादात्मक चर्चाओं के माध्यम से, प्रतिभागियों ने आईएमओ के साथ भारत की रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने और टिकाऊ समुद्री प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए रास्ते तलाशे।

कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन समारोह से हुई, जिसके बाद प्रतिष्ठित वक्ताओं और विषय विशेषज्ञों द्वारा कई सत्रों का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य आकर्षणों में आईएमओ समितियों जैसे कि प्रशिक्षण प्रमाणन और निगरानी मानक (एसटीसीडब्ल्यू), समुद्री पर्यावरण संरक्षण समिति (एमईपीसी), समुद्री सुरक्षा समिति (एमएससी) और कई अन्य पर चर्चा शामिल थी।

“आज की कार्यशाला अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के साथ भारत की रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने के हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। संवाद को बढ़ावा देकर, अंतर्दृष्टि साझा करके और साझेदारी के माध्यम से, एमओपीएसडब्ल्यू एक अधिक टिकाऊ और लचीले समुद्री भविष्य के लिए आधार तैयार कर रहा है। “एमओपीएसडब्ल्यू के सचिव, आईएएस टी के रामचंद्रन ने कहा।

कार्यशाला का मुख्य बिन्दु तकनीकी सहयोग और क्षमता निर्माण के अवसरों की खोज था, जिसमें समुद्री क्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर बल दिया गया।

शिपिंग महानिदेशक आईएएस, श्याम जगन्नाथन ने कहा, “डीजी शिपिंग सभी हितधारकों के साथ-साथ अर्थशास्त्र और पर्यावरण विज्ञान के विषय विशेषज्ञों को शामिल करते हुए छाया समिति को बहुआयामी बनाने का प्रयास करेंगे।”

कार्यशाला ने हितधारकों के बीच उपयोगी बातचीत के लिए एक मंच प्रदान किया, जिससे ज्ञान के आदान-प्रदान में सुविधा हुई और वैश्विक मंच पर भारत के समुद्री हितों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोगात्मक पहल को बढ़ावा मिला।

आईएमओ संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है, जो नौवहन की सुरक्षा और जहाजों द्वारा समुद्री और वायुमंडलीय प्रदूषण की रोकथाम के लिए जिम्मेदार है। भारत आईएमओ का सदस्य है और इसकी परिषद का निर्वाचित सदस्य भी है। भारत में 7500 किलोमीटर से अधिक समुद्र तट, 12 प्रमुख बंदरगाहों सहित लगभग 200 बंदरगाह और 1500 से अधिक जहाज हैं। इसलिए, भारत को आईएमओ के साथ विशेष रूप से जुड़ना जरूरी है। उद्योग हितधारकों की भागीदारी महत्वपूर्ण है।

कुल मिलाकर, यह कार्यशाला आईएमओ के साथ भारत के जुड़ाव को बढ़ाने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई तथा सुरक्षित, संरक्षित और टिकाऊ समुद्री पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए देश की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

कल, 6 जून को, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू ) के सचिव टी.के. रामचंद्रन की उपस्थिति में, भारतीय नौवहन निगम ने मुंबई में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यक्रम में जहाज निर्माण उद्योग के भीतर की चुनौतियों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। मुख्य चर्चा जहाज स्वामित्व और पट्टे पर देने वाली इकाई (एसओएलई) की स्थापना और समुद्री विकास कोष के निर्माण के इर्द-गिर्द घूमती रहीं, जिनका उद्देश्य इस क्षेत्र के विकास और स्थिरता को बढ़ावा देना था।

Editor

Recent Posts

गाजा में युद्धविराम पर बातचीत के लिए हमास का शिष्‍टमंडल मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचा

गाजा में व्यापक युद्धविराम सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से मुख्य वार्ताकार खलील अल-हय्या के नेतृत्व…

4 घंटे ago

बिहार में प्रमुख नदियों में आई बाढ़ से दस जिलों के 19 लाख से अधिक लोग प्रभावित

बिहार में गंगा, गंडक, सोन, कोसी, महानंदा और बागमती सहित प्रमुख नदियों के उफान पर…

4 घंटे ago

भारत और सिंगापुर के बीच परस्‍पर संबंधों को सुदृढ करने के लिए नई दिल्‍ली में मंत्रिस्‍तरीय गोलमेज वार्ता जारी

भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन का तीसरा दौर नई दिल्ली में चल रहा है। केंद्रीय मंत्री…

4 घंटे ago

नेटवर्क योजना समूह की 98वीं बैठक में रेलवे, सड़क, लॉजिस्टिक्स और वस्त्र क्षेत्र की 7 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का आकलन किया गया

नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक सड़क/राजमार्ग परियोजना, एक…

4 घंटे ago

केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने भारत स्टील के आधिकारिक लोगो, ब्रोशर और वेबसाइट का अनावरण किया

केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन…

4 घंटे ago