भारत की वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू-आईएनडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (संशोधित) (“पीएमएलए”) की धारा 13 (2) (डी) के अंतर्गत निदेशक एफआईयू-आईएनडी को दी गई शक्तियों को आगे बढ़ाते हुए धन शोधन निवारण (अभिलेखों का रखरखाव) नियम, 2005 (“पीएमएल नियम”) और निदेशक एफआईयू-आईएनडी की ओर से जारी किए गए लागू दिशानिर्देशों और परामर्श के आधार पर पीएमएलए के अंतर्गत अपने दायित्वों के उल्लंघन के संदर्भ में वर्चुअल डिजिटल एसेट सेवा प्रदाता (वीडीए एसपी) बायबिट फिनटेक लिमिटेड (बायबिट) पर कुल ₹9,27,00,000 (नौ करोड़ सत्ताईस लाख रुपये) का मौद्रिक जुर्माना लगाया।
वर्चुअल डिजिटल एसेट सेवा प्रदाता (वीडीए एसपी) के तौर पर, बायबिट को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 2(1)(डब्ल्यूए) के अंतर्गत एक ‘रिपोर्टिंग इकाई’ की तरह वर्गीकृत किया गया है। एफआईयू-आईएनडी से अनिवार्य पंजीकरण मिले बिना बायबिट ने भारतीय बाजार में अपनी सेवाओं का विस्तार जारी रखा। नियमित और निरंतर गैर-अनुपालन की वजह से एफआईयू-आईएनडी को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के जरिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के अंतर्गत संचालन बंद करने के लिए उनकी वेबसाइटों को ब्लॉक करना पड़ा।
यह उल्लेखनीय है कि एफआईयू-आईएनडी ने पहले 10 मार्च, 2023 को वर्चुअल डिजिटल एसेट्स से संबंधित सेवाएं देने वाली रिपोर्टिंग संस्थाओं को व्यापक एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग (एएमएल) और आतंकवाद वित्तपोषण रोधी (सीएफटी) दिशानिर्देश जारी किए थे। रिपोर्टिंग संस्थाओं के रूप में वर्चुअल डिजिटल एसेट सेवा प्रदाताओं का पंजीकरण 17 अक्टूबर, 2023 को जारी किया गया था।
बायबिट की लिखित और मौखिक, दोनों प्रस्तुतियों की गहन जांच करने के बाद, एफआईयू-आईएनडी के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बायबिट को विभिन्न उल्लंघनों के लिए आरोपों के लिए जिम्मेदार पाया। 31 जनवरी, 2025 के एक आदेश में, और पीएमएलए की धारा 13 के अंतर्गत अधिकार का इस्तेमाल करते हुए, यह स्पष्ट रूप से स्थापित किया कि बायबिट नियम 12(1)(एच), नियम 7(2), नियम 8(2), नियम 8 (4), नियम 3(1)(डी) और पीएमएलआर, 2005 के नियम 7(3) का उल्लंघन कर रहा था। परिणामस्वरूप, बायबिट पर कुल 9,27,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुम्भ 2025 में बसंत पंचमी के शुभ…
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि…
रूसी संघ की संघीय विधानसभा के राज्य ड्यूमा के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोडिन के नेतृत्व में…
विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रहमण्यम जयशंकर ने उनकी पिछले वर्ष दिसम्बर में हुई अमरीका यात्रा के…
निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन सुबह सात बजे से शाम साढे छह बजे तक…
भारतीय अमरीकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम…