भारत

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एल्युमैक्स 2025 का उद्घाटन किया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वैश्विक नेता के रूप में भारत के बढ़ते कद की पुष्टि करते हुए  आज कहा कि देश की विशाल जनसंख्या, मज़बूत औद्योगिक आधार और नवाचार की क्षमता इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इन विशेषताओं ने यहां के लोगों की उद्यमशीलता की भावना के साथ मिलकर भारत को अभूतपूर्व अवसरों की दहलीज़ पर खड़ा कर दिया है। इससे यह विश्व मंच पर नेतृत्व और गतिशीलता दिखाने का “भारत का समय” बन गया है। लोकसभा अध्यक्ष ने ये विचार नई दिल्ली में एल्युमीनियम एक्सट्रूडेड उत्पादों के वैश्विक सम्मेलन और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-एल्युमेक्स इंडिया 2025 के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए।

ओम बिरला ने भारत की विकास गाथा में एल्युमीनियम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसकी बहुमुखी प्रतिभा और विभिन्न उद्योगों में इसके व्यापक अनुप्रयोग विकास को गति देने की अपार संभावनाएं प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि एल्युमीनियम की पुनर्चक्रणीय प्रकृति इसे स्वच्छ ऊर्जा और हरित पहलों का केन्‍द्र बनाती है। यह पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के साथ पूरी तरह मेल खाती है।

ओम बिरला ने यह भी कहा कि एमएसएमई क्षेत्र और इसे संचालित करने वाले लोग देश की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक बन गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के परिवर्तनकारी दृष्टिकोण ने क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं और “मेक इन इंडिया” पहल के स्पष्ट परिणाम अब सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय उत्पाद और नवाचार न केवल घरेलू ज़रूरतों को पूरा कर रहे हैं, बल्कि दुनिया भर में तेज़ी से निर्यात भी हो रहे हैं।

ओम बिरला ने कहा कि ऐसे वैश्विक सम्मेलन उद्योग जगत के नेताओं, शोधकर्ताओं और नवप्रवर्तकों को सहयोग करने, ज्ञान साझा करने और नई तकनीकों की खोज के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि तेज़ी से बदलते वैश्विक परिवेश में नवाचार को प्रतिस्पर्धात्मकता की प्रेरक शक्ति बने रहना चाहिए। उन्होंने भारत के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि स्टार्टअप, अत्याधुनिक अनुसंधान और डिजिटल समाधान एल्युमीनियम सहित उद्योगों को नया आकार दे रहे हैं। साथ ही दूरगामी सामाजिक और आर्थिक परिणाम उत्पन्न कर रहे हैं। ओम बिरला ने विश्वास व्यक्त किया कि एल्युमेक्स इंडिया 2025 भारत के एल्युमीनियम क्षेत्र को मज़बूत करने, स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने और 2047 तक एक विकसित, आत्मनिर्भर और विश्व स्तर पर सम्मानित भारत के निर्माण के राष्ट्रीय संकल्प को आगे बढ़ाने में सार्थक योगदान देगा।

एल्युमीनियम एक्सट्रूज़न मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अग्रणी कंपनियों, स्टार्टअप्स, व्यापारियों और उद्योग विशेषज्ञों को नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन करने, सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने और एल्युमीनियम उद्योग में भविष्य के अवसरों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच पर साथ लाता है। नवाचार और स्थिरता पर विशेष ध्यान केंद्रित करने वाली प्रदर्शनी और विशेष सम्मेलन का उद्देश्य इस महत्वपूर्ण क्षेत्र की भविष्य की दिशा निर्धारित करना है।

Editor

Recent Posts

आठ प्रमुख उद्योग पर आधारित सूचकांक दिसंबर में 3.7 प्रतिशत के स्‍तर पर दर्ज हुआ

आठ प्रमुख उद्योग पर आधारित सूचकांक दिसंबर में तीन दशमलव सात प्रतिशत के स्‍तर पर…

12 घंटे ago

कुंभलगढ वन्‍य जीव अभयारण्‍य को पर्यावरण के लिए संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने संबंधी अधिसूचना जारी

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित कुंभलगढ वन्‍य जीव…

13 घंटे ago

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने बीएसएनएल के तीसरी तिमाही के प्रदर्शन की समीक्षा की

केंद्रीय संचार और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज नई दिल्ली…

13 घंटे ago

एक स्टेशन एक उत्पाद 2,000 से अधिक रेलवे स्टेशनों तक विस्तारित, 1.32 लाख कारीगरों को सशक्त बनाया गया

भारतीय रेल की ‘एक स्टेशन एक उत्पाद' (ओएसओपी) स्कीम स्थानीय शिल्प कौशल को बढ़ावा देने…

13 घंटे ago

एपीडा ने असम से कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जैविक उत्पाद सम्मेलन-सह-खरीदार-विक्रेता बैठक का आयोजन किया

भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात…

16 घंटे ago

केंद्र ने असम में ग्रामीण स्थानीय निकायों को मजबूत करने के लिए 15वें वित्त आयोग अनुदान के तहत 213.9 करोड़ रुपये जारी किए

केंद्र सरकार ने असम में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 15वें वित्त आयोग के अप्रतिबंधित…

16 घंटे ago