बिज़नेस

MeitY के सचिव एस. कृष्णन ने आज नई दिल्ली में पहली राष्ट्रीय एडिटिव विनिर्माण संगोष्ठी (NAMS)- 2024 का उद्घाटन किया

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के सचिव एस. कृष्णन ने आज नई दिल्ली में पहली राष्ट्रीय एडिटिव विनिर्माण संगोष्ठी (एनएएमएस)- 2024 का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य भारत में एडिटिव विनिर्माण (एएम) इकोसिस्टम का अवलोकन प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में एडिटिव विनिर्माण परिदृश्य रिपोर्ट जारी की गई और स्वदेशी रूप से विकसित एडिटिव विनिर्माण मशीन का अनावरण किया गया।

सचिव ने अपने भाषण में इस बात पर जोर दिया कि ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां विनिर्माण दक्षता के उन्नत स्तर को सुगम बनाने और नए बाजार पर पकड़ स्थापित करने के लिए एएम को अपनाया जा सकता है। मशीनों, सामग्रियों, सॉफ्टवेयर या उत्पादों को विकसित करने के लिए इस उभरती हुई प्रौद्योगिकी में शामिल विभिन्न अन्य संगठनों के साथ नेशनल सेंटर फोर एडिटिव मैन्यूफैक्चरिंग (एनसीएएम)- हैदराबाद को जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए, जिससे उद्योग को अधिक प्रभावी ढंग से सुविधा प्रदान करने के लिए एक मजबूत नेटवर्क विकसित किया जा सके। इसके परिणामस्वरूप अधिकतम लाभ सहित देश में अधिकतम एएम व्यवसाय के अवसर प्राप्त हो सके।

साल 2022 में जारी की गई एडिटिव विनिर्माण के लिए राष्ट्रीय रणनीति (एनएसएएम) में एक व्यापक दृष्टिकोण शामिल है, जिसका उद्देश्य औद्योगिक विकास, नवाचार और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए इस परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकी की पूरी क्षमता का उपयोग करना है। अब तक एएम इकोसिस्टम को सशक्त बनाने को लेकर एएम प्रौद्योगिकियों की तैनाती और विकास के लिए समर्पित सात केंद्र विविध हितधारकों को सक्रिय रूप से शामिल करके जीवंत केंद्रों के रूप में कार्य कर रहे हैं। वहीं, ऑप्टिकल चिप पैकेजिंग, ऑप्टिकल कंप्यूटिंग चिप्स, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट, चिकित्सा उपकरण, खाद्य 3डी प्रिंटिंग और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पाद आदि जैसे विनिर्माण में अग्रणी प्रौद्योगिकियों की उन्नति का नेतृत्व कर रहे हैं।

एनएएमएस- 2024 में विविध हितधारकों, जैसे कि उद्योग, अकादमिक जगत और सरकार की भागीदारी देखी गई है। इन प्रतिभागियों में उद्योग संगठन जैसे कि- इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ईएलसीआईएनए), इंडिया सेलुलर और इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए), एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएमएसआई), एएम क्रॉनिकल और 3डी ग्राफी एलएलपी सहित केंद्रीय मंत्रालय जैसे कि- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, रक्षा उत्पादन विभाग के अलावा राज्य सरकारें (तेलंगाना सरकार) शामिल थीं। इसके अलावा संगोष्ठी में एसटीपीएल3डी, डिवाइड बाय जीरो टेक्नोलॉजीज, ईओएस जीएमबीएच, स्ट्रेटासिस लिमिटेड, हेवलेट-पैकार्ड कंपनी, निकॉन एसएलएम सॉल्यूशन्स, जनरल इलेक्ट्रिक और फिलिप्स एडिटिव जैसी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। भारत में एडिटिव विनिर्माण (एएम) इकोसिस्टम का व्यापक अवलोकन प्रदान करने के लिए विविध हितधारकों जैसे कि उद्योग, अकादमिक और सरकार के बीच व्यापक पैनल चर्चा आयोजित की गई।

Editor

Recent Posts

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज का आयोजन किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कल शाम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में रात्रिभोज…

19 मिनट ago

रद्द होती उड़ानों को देखते हुए सरकार ने 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त डिब्बे लगाए

देश में बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने के बाद यात्रियों की बढ़ती माँग को…

30 मिनट ago

राष्ट्र आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की 70वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर नमन कर रहा है

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद पहुंचकर डॉ. बी.आर. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित…

37 मिनट ago

DRDO ने प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीडीएफ) योजना के तहत विकसित सात महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियां तीनों सेनाओं को सौंपीं

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीडीएफ) योजना के तहत विकसित…

12 घंटे ago

NHAI को राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट को इनविट के रूप में पंजीकृत करने के लिए सेबी की सैद्धांतिक मंजूरी मिली

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की संपत्तियों से कमाई बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम…

13 घंटे ago

वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और मध्य प्रदेश राज्य टाइगर स्ट्राइक फोर्स के संयुक्त अभियान से इंटरपोल रेड नोटिस में वांछित अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव अपराधी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश राज्य टाइगर स्ट्राइक फोर्स -एमपी एसटीएसएफ ने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो -डब्ल्यूसीसीबी के…

13 घंटे ago