प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब के शहजादे और प्रधानमंत्री मोहम्मद-बिन-सलमान के निमंत्रण पर मंगलवार को सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय ने आज एक बयान में बताया कि वर्ष 2016 और 2019 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब की यह तीसरी यात्रा होगी। इससे पहले सितंबर 2023 में शहजादे मोहम्मद-बिन-सलमान जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली आए थे और उन्होंने भारत-सऊदी अरब कार्यनीतिक भागीदारी परिषद की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता की थी।
भारत और सऊदी अरब का सामाजिक-सांस्कृतिक और व्यापार संबंधों का लंबा इतिहास रहा है। दोनों देशों के बीच निकटवर्ती और मित्रतापूर्ण संबंध हैं। कार्यनीतिक साझीदारों के तौर पर दोनों देशों के बीच राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत द्विपक्षीय संबंध है।पिछले एक दशक में सऊदी अरब के साथ भारत के संबंध और मजबूत हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा दर्शाती है कि भारत, सऊदी अरब के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को कितना महत्व देता है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच बहुक्षेत्रीय भागीदारी और मजबूत होगी तथा आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छठ महापर्व के समापन पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएं…
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि त्योहारों के दौरान होने वाली भीड़…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर 2025 को मुंबई का दौरा करेंगे और शाम लगभग 4:00…
चक्रवाती तूफान मोन्था बंगाल की खाड़ी में 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम…
सुजीत कलकल ने कल सर्बिया में अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65…
देश भर में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ आज चार दिवसीय…