insamachar

आज की ताजा खबर

President Draupadi Murmu will visit Ayodhya in Uttar Pradesh tomorrow (1 May 2024)
भारत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल (1 मई 2024) उत्तर प्रदेश के अयोध्या का दौरा करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल (1 मई 2024) उत्तर प्रदेश के अयोध्या का दौरा करेंगी। अपने अयोध्या प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्री हनुमान गढ़ी मंदिर, प्रभु श्री राम मंदिर और कुबेर टीला में दर्शन और आरती करेंगी। वह सरयू पूजन और आरती भी करेंगी। यह नवनिर्मित मंदिर की उनकी पहली यात्रा होगी। मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया गया था।

एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि राष्ट्रपति एक मई को अयोध्या का दौरा करेंगी। राष्ट्रपति भवन ने बयान में कहा, ‘‘अयोध्या में अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्री हनुमान गढ़ी मंदिर, प्रभु श्री राम मंदिर और कुबेर टीला में दर्शन करेंगी और आरती में हिस्सा लेंगी।’’ बयान में कहा गया है कि वह सरयू पूजा और आरती में भी हिस्सा लेंगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *