भारत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और ओडिशा के मुख्यमंत्री ने आज कटक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और गोपबंधु जन आरोग्य योजना के सह-ब्रांडेड कार्ड वितरित किए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज कटक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और गोपबंधु जन आरोग्य योजना के सह-ब्रांडेड कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर आयुष्मान वय वंदना योजना का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम, ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग और ओडिशा के सांसद एवं विधानसभा सदस्य भी उपस्थित थे।

जे.पी. नड्डा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज ओडिशा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि एबी पीएम-जेएवाई, दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवरेज कार्यक्रम है जिसके तहत वर्तमान में 62 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं, जो लगभग 1.3 करोड़ परिवारों, यानी ओडिशा के लगभग 3.52 करोड़ लोगों को जोड़ेगा।”

जे.पी. नड्डा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 8.19 करोड़ से अधिक लोगों ने सेवाएं प्राप्त की हैं और देश के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 1.26 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत अब करीब 61 करोड़ लोग कवर हो चुके हैं। उन्होंने कहा, “पहले इस योजना के तहत 55 करोड़ से ज़्यादा लोग कवर होते थे। फिर आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और उनके परिवार यानी करीब 36 लाख लोगों को इस योजना में जोड़ा गया। पिछले साल अक्टूबर में 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को इस योजना के तहत कवर किया गया था और अब ओडिशा में आयुष्मान वय वंदना के लागू होने से 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, कवर हो जाएँगे।”

जे.पी. नड्डा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के परिणामस्वरूप खर्च 62 प्रतिशत से घटकर 38 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 100-दिवसीय टीबी गहन उन्मूलन कार्यक्रम के तहत, ओडिशा ने सक्रिय रूप से भाग लिया और 16,500 नए मामलों की पहचान की। उन्होंने कहा, “पीएम एबीएचआईएम के तहत, ओडिशा के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 1,411 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।”

इस अवसर पर बोलते हुए, मोहन चरण माझी ने इस लॉन्च कार्यक्रम को “ओडिशा की विकास गाथा में एक और उपलब्धि” बताया। उन्होंने कहा कि “आज से, ओडिशा के लाभार्थियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा सुविधा मिलेगी। राज्य के बाहर रहने वाले ओडिया लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। वे राज्य के बाहर के अस्पतालों में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना से पूरे देश के लोगों, विशेषकर गरीब और वंचित वर्ग को लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री माझी ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 4,000 से अधिक डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है तथा 5,000 से अधिक नियुक्तियां प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया तथा राज्य के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य बताया।

जुएल ओराम ने कहा कि इस योजना से ओडिशा के आदिवासियों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि “राज्य के लोग इस योजना के क्रियान्वयन से बहुत खुश हैं।”

मुकेश महालिंग ने इस बात पर प्रकाश डाला कि “आयुष्मान भारत और गोपबंधु जन आरोग्य योजना के तहत राज्य के 3.50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड मिलेंगे और वय वंदना योजना के तहत ओडिशा के 23 लाख बुजुर्गों को भी लाभ मिलेगा।”

Editor

Recent Posts

मौसम विभाग ने बिहार, पूर्वी यूपी, पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने आज बिहार, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में हिमालय के तराई वाले…

8 मिन ago

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के 75 वे जन्मदिन पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की। राष्‍ट्रपति…

15 मिन ago

भारत सरकार ने ‘अंतर्राष्ट्रीय व्यावसायिक वर्गीकरण’ को बढ़ावा देने के लिए ILO के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भारत सरकार और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के…

14 घंटे ago

भारतीय नौसेना जहाज कदमत्त एक सद्भावना यात्रा के लिए 15 सितंबर को फिजी के सुवा पहुंचा

स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित पनडुब्बी रोधी युद्धपोत, भारतीय नौसेना जहाज कदमत्त, अपनी तीन…

14 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में सीनियर पुरुष 1000 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीतने पर आनंदकुमार वेलकुमार को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में सीनियर पुरुष 1000 मीटर स्प्रिंट…

14 घंटे ago