बिज़नेस

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नामरूप उर्वरक संयंत्र में विकास कार्यों की समीक्षा की

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज डिब्रूगढ़ जिले में नामरूप उर्वरक संयंत्र (बीवीएफसीएल) का दौरा किया और मौजूदा संयंत्र के प्रमुख पहलुओं के साथ-साथ हाल जारी और आगामी विस्तार कार्यों की समीक्षा की।

सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, असम का गौरव- नामरूप उर्वरक संयंत्र, 10,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश से नए ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया परिसर के साथ नया जीवन लाभ कर रहा है। यह महत्वाकांक्षी पहल कृषि उत्पादकता को बढ़ाएगी, बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करेगी और औद्योगिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि यह पूर्वोत्तर को दक्षिण पूर्व एशिया के प्रमुख उत्पादक केंद्र के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर भारत की सबसे पुरानी उर्वरक इकाई, ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीवीएफसीएल) अपनी स्थापना के समय से ही इस क्षेत्र के किसानों की सेवा कर रही है। इसकी क्षमता को और बढ़ाने के लिए नामरूप संयंत्र में एक चौथा संयंत्र स्थापित किया जाएगा। भारत सरकार के सहयोग से इस नए संयंत्र के अगले पांच वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है जिसकी उत्पादन क्षमता 12.5 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष होगी।

सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि इस विस्तार से यह संयंत्र एक प्रमुख उत्पादन केंद्र में बदल जाएगी जिससे पूर्वोत्तर के किसानों की उर्वरक आवश्यकताएं पूरी होंगी और भूटान व म्यांमार जैसे पड़ोसी देशों को निर्यात भी संभव होगा। इस बढ़ी हुई क्षमता से पश्चिम बंगाल और बिहार के बाजारों तक उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना पूर्वोत्तर के लोगों की दीर्घकालिक आकांक्षा को पूरा करेगी और राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

Editor

Recent Posts

DGCA ने एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक लाइसेंस सेवा शुरू की

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आज यहां डीजीसीए मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एयरलाइन…

11 घंटे ago

कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय वस्त्र मंत्री को 8.89 करोड़ रुपये का लाभांश सौंपा

वस्त्र मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआई) ने…

11 घंटे ago

सुप्रीम कोर्ट अरावली पर्वतमाला में खनन को लेकर सख्त, विशेषज्ञों की समिति का होगा गठन

सर्वोच्च न्यायालय ने आज कहा कि वह अरावली पर्वतमाला में खनन और इससे जुड़े पहलुओं…

13 घंटे ago

गृह मंत्री अमित शाह ने ऋषिकेश में गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्र ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक विमोचन समारोह को संबोधित किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित…

13 घंटे ago

NHAI और कोंकण रेलवे ने एकीकृत अवसंरचना विकास को मज़बूत करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

एकीकृत अवसंरचना विकास को मज़बूत करने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और रेल…

13 घंटे ago