भारत

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों से राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन – ऑयल पाम के अंतर्गत प्रयासों को बढ़ावा देने का आग्रह किया

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी राज्यों से राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन – ऑयल पाम (एनएमईओ-ओपी) के अंतर्गत अपने प्रयासों को तेज करने का आग्रह किया है। यह मिशन खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने, आयात पर निर्भरता कम करने और किसानों की आय बढ़ाने के भारत के दृष्टिकोण की आधारशिला है।

घरेलू तेल पाम की खेती को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए इस मिशन का लक्ष्य वर्ष 2025-26 तक 6.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को तेल पाम के बागानों के अंतर्गत लाना है। पूर्वोत्तर और अन्य तेल पाम उगाने वाले राज्यों की कृषि-जलवायु क्षमता का लाभ उठाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

हालांकि कुछ क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, अन्य क्षेत्रों को भी अपने प्रयासों में तेज़ी लाने की आवश्यकता है। आवंटित निधियों का कम उपयोग और वृक्षारोपण लक्ष्यों को प्राप्त करने में देरी अधिक केंद्रित और समन्वित दृष्टिकोण की आवश्यकता को दर्शाती करती है।

शिवराज सिंह चौहान ने इस बात पर बल दिया कि राज्यों को बाधाओं को दूर करके तथा उपलब्ध संसाधनों को जुटाकर अपने वृक्षारोपण लक्ष्यों को प्राप्त करने को प्राथमिकता देनी चाहिए। राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन – ऑयल पाम के अंतर्गत पर्याप्त अप्रयुक्त धनराशि के साथ, राज्यों को बुनियादी ढांचे के विकास, किसान समर्थन और वृक्षारोपण विस्तार के लिए संसाधन उपयोग को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। राज्यों को किसानों की भागीदारी को भी बढ़ाना चाहिए, गलत सूचना जैसी चुनौतियों से निपटना चाहिए तथा किसानों की संतुष्टि और निरंतर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सहायता के वितरण में तेजी लानी चाहिए।

सरकार ने पारदर्शिता और दक्षता में सुधार के लिए जियो-मैपिंग और ड्रोन निगरानी के माध्यम से डिजिटल निगरानी जैसी पहल शुरू की है। मंत्री महोदय ने राज्यों से इन उपायों में पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया। किसानों को बाजार में उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए व्यवहार्यता मूल्य (वीपी) प्रक्रिया शुरू की गयी है। किसानों को यह लाभ पहुंचाने के लिए राज्यों को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर समय पर हस्ताक्षर सुनिश्चित करने चाहिए।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए एकजुट प्रयास के महत्व को दोहराया। मिशन के लक्ष्यों को प्राप्तत करने में केंद्र और राज्य सरकारों, कार्यान्वयन एजेंसियों और किसानों के बीच एक मजबूत साझेदारी महत्वपूर्ण होगी।

Editor

Recent Posts

UPSC भर्ती विज्ञापनों के बारे में अलर्ट अब संस्थानों को ईमेल के माध्यम से उपलब्ध होंगे

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एक प्रमुख संपर्क पहल के अंतर्गत, शैक्षणिक और व्यावसायिक…

2 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरकाशी के धराली में हुई त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के धराली में हुई त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति…

2 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी 7 अगस्त को एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

कृषि विज्ञान के क्षेत्र में एक अग्रणी हस्ती एवं खाद्य सुरक्षा के अग्रदूत, प्रोफेसर एम.एस.…

2 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

भारत और फिलीपींस के बीच आज नौ समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए। ये समझौते प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र…

2 घंटे ago

एनडीए संसदीय दल की बैठक आज सुबह नई दिल्‍ली में संसद भवन परिसर में हुई

एनडीए संसदीय दल की बैठक आज सुबह नई दिल्‍ली में संसद भवन परिसर में हुई।…

6 घंटे ago

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 5 अगस्त 2025

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप की भारत पर और अधिक शुल्‍क लगाने की धमकी पर…

9 घंटे ago