भारत

महिलाएं वायुसेना से लेकर अन्य प्रत्येक क्षेत्र में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए अग्रणी भूमिका निभा रही हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्र का नेतृत्व किया। समारोह के दौरान, उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस ऐतिहासिक स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधन दिया।

प्रधानमंत्री ने संबोधन में कहा कि महिलाएं वायुसेना से लेकर अन्य प्रत्येक क्षेत्र में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उनकी उपलब्धियां नारी शक्ति के सामर्थ्य और भावना का प्रमाण हैं। जैसे-जैसे हम प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो रहे हैं, हमें महिलाओं के उल्लेखनीय योगदान का समर्थन जारी रखना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में उनके उल्लेखनीय योगदान का उत्सव मनाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है। हम न केवल महिलाओं का सम्मान करते हैं, बल्कि उनके लिए संवेदनशील निर्णय भी लेते हैं। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार एक माँ की अपने बच्चे को एक गुणवत्तापूर्ण नागरिक बनाने की क्षमता में बाधा न बने। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुई हैं। जब महिलाएं वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करती हैं, तो वे घरेलू निर्णय लेने में सक्रिय भागीदार बनती हैं, जिससे सामाजिक परिवर्तन होता है। आज तक, देश भर में स्वयं सहायता समूहों को 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक धनराशि आवंटित की गई है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर पर हम न केवल अपने देश की स्वाधीनता के प्रति गर्व की भावना का अनुभव करते हैं, बल्कि हमारी प्रगति में महिलाओं के विलक्षण योगदान का भी सम्मान करते हैं। उनका अटूट समर्पण और स्थितियों के अनुरूप कार्य करने की क्षमता नारी शक्ति का सार है। हम ‘विकसित भारत’ के मार्ग पर अग्रसर हैं, हमें महिलाओं का सशक्तिकरण और उत्थान जारी रखना चाहिए, भविष्य को आकार देने और हमारे समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानना चाहिए।

इस वर्ष, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी) को लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथि के रूप में 161 लाभार्थियों और उनके साथियों की मेजबानी करने का सम्मान मिला। इन प्रतिष्ठित अतिथियों में महिला और बाल विकास मंत्रालय के तहत विभिन्न सशक्तिकरण और कल्याण योजनाओं की समर्पित महिला कार्यकर्ता शामिल थीं। इस समूह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वन-स्टॉप सेंटर (ओएससी) के कर्मचारी, महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्प केंद्र और जिला बाल संरक्षण इकाइयां (डीसीपीयू) सम्मिलित थीं।

इन क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को नई दिल्ली में संसद भवन और प्रधानमंत्री संग्रहालय जैसे प्रतिष्ठित स्थलों का दौरा कराया गया। इन्होंने 14 अगस्त, 2024 को विज्ञान भवन में आयोजित एक व्यापक कार्यक्रम में भाग लिया और महिला तथा बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की।

ये विशेष अतिथि और उऩके साथी 13 से 16 अगस्त, 2024 तक राजधानी प्रवास कर रहे हैं। 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह न केवल भारत की स्वतंत्रता का उत्सव था, बल्कि राष्ट्र की प्रगति में अथक योगदान देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर भी था। यह सामूहिक उपलब्धियों का सम्मान करने और आशा तथा समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर होने का दिन भी था।

Editor

Recent Posts

ICMR और AIIMS के अध्ययनों में कोविड टीकों और युवाओं की अचानक मौत के मामलों के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्‍स ने कहा है कि कोविड के…

7 घंटे ago

अनुसार देश के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की परिसंपत्ति गुणवत्ता में निरंतर सुधार जारी: RBI

भारतीय रिजर्व बैंक की ताजा वित्‍तीय स्थिरता रिपोर्ट के अनुसार देश के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों…

7 घंटे ago

क्वाड सदस्य देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की; अपराधियों के खिलाफ बिना किसी देरी के कार्रवाई करने का आह्वान किया

क्‍वाड संगठन के सदस्‍य देशों ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों, षडयंत्रकर्ताओं और धन उपलब्‍ध…

7 घंटे ago

NHRC ने ओडिशा के गंजम जिले में मवेशियों की तस्करी के संदेह में अनुसूचित जाति के दो व्यक्तियों पर अत्याचार की रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने उस मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें…

7 घंटे ago

कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन 15.57 मिलियन टन (एमटी) और डिस्पैच 17.31 मिलियन टन (एमटी) रिकॉर्ड किया गया

जून माह में कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन 15.57 मिलियन टन (एमटी) और…

7 घंटे ago

ESIC ने सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करने के लिए नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण को बढ़ावा देने की योजना शुरू की

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित 196वीं ईएसआई निगम बैठक…

7 घंटे ago