केंद्रीय राजस्व नियंत्रण प्रयोगशाला (सीआरसीएल), केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने व्यापार को आसान बनाने और व्यापार सुगमता में सुधार के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू का उद्देश्य सीआरसीएल में आरएंडडी, नवाचार और वैज्ञानिक उत्कृष्टता को गति देना, व्यापार सुगमता और विनियामक दक्षता को बढ़ावा देना है।
एमओयू पर आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर रंगन बनर्जी और सीआरसीएल के निदेशक वी. सुरेश ने सीबीआईसी के विशेष सचिव एवं सदस्य (सीमा शुल्क) सुरजीत भुजबल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
यह समझौता ज्ञापन एक दूरदर्शी पहल है जो वैज्ञानिक उत्कृष्टता, नियामक दक्षता और वैश्विक व्यापार प्रतिस्पर्धात्मकता के प्रति सीआरसीएल की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है, तथा देश को सीमा शुल्क अनुपालन और सुविधा के लिए एक विश्वसनीय केंद्र के रूप में स्थापित करता है।
एमओयू के प्रमुख रणनीतिक लाभ:
एमओयू के उद्देश्य:
केंद्रीय राजस्व नियंत्रण प्रयोगशाला (सीआरसीएल) के बारे में
केंद्रीय राजस्व नियंत्रण प्रयोगशाला (सीआरसीएल), केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली के तहत शीर्ष वैज्ञानिक संस्थान के रूप में कार्य करती है, जो पूरे भारत में 12 राजस्व प्रयोगशालाओं के नेटवर्क का नेतृत्व करती है। ये प्रयोगशालाएं व्यापारिक वस्तुओं के रासायनिक विश्लेषण के माध्यम से सीमा शुल्क और जीएसटी क्षेत्र संरचनाओं को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करती हैं, जिससे सटीक शुल्क निर्धारण और अप्रत्यक्ष कर कानूनों के प्रवर्तन में मदद मिलती है।
सभी 12 प्रयोगशालाएं आईएसओ/आईईसी 17025:2017 के अनुसार मान्यता प्राप्त हैं। विशेष रूप से:
कच्ची अफीम और अफीम एल्कलॉइड के गुणवत्ता नियंत्रण और परीक्षण के लिए गाजीपुर और नीमच में 2 कारखानें हैं।
प्रयोगशाला नेटवर्क वैज्ञानिक उत्कृष्टता और मानकीकृत तौर-तरीकों के माध्यम से व्यापार सहूलियत और विनियामक अनुपालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
टेलीमेटिक्स विकास केंद्र (सी-डॉट) ने मिशन क्रिटिकल कम्युनिकेशन सिस्टम (एमसीएक्स) सॉल्यूशन के संयुक्त विकास के…
रक्षा मंत्रालय ने ‘खरीद (भारतीय)’ श्रेणी के तहत 2,095.70 करोड़ रुपये की कुल लागत से…
विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के उन्नत संस्करण को जारी किया है। मंत्रालय ने…
भारत सरकार ने दो पारंपरिक लेप्चा वाद्ययंत्रों - तुंगबुक और पुमटोंग पुलित - को जी…
बोत्सवाना ने प्रोजेक्ट चीता के अंतर्गत भारत को आज प्रतीकात्मक रूप से चीते सौंपे। इस…
बांग्लादेश में, अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके दो पूर्व शीर्ष…